नेता विपक्ष ने कहा, भाजपा करती है लाशों की राजनीति, कोरोना वायरस से भी ज्यादा है खतरनाक


राम गोविंद चौधरी ने दावा किया कि महोबा जिले में अब तक हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने भाजपा पर ''लाशों पर राजनीति'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम इन्होंने गुजरात में किया था वही काम दिल्ली में भी पिछले दिनों यही दिखाई दिया।

बलिया (Uttar Pradesh)। सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार को कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक बताया है। बता दें कि वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। राम गोविंद चौधरी ने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने भाजपा पर ''लाशों पर राजनीति'' करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही कहा कि भाजपा ने 2002 में गुजरात में लाशों पर राजनीति की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश में भी यही किया है।

इस तरह के शब्दों का किया इस्तेमाल
मीडिया से बातचीत में सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश के लिए भाजपा की सरकार कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक है। कोरोना वायरस से देश में अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बड़ी संख्या में किसान और आम लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest Videos

महोबा में कर चुके हैं हजारों किसान आत्महत्या
राम गोविंद चौधरी ने दावा किया कि महोबा जिले में अब तक हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने भाजपा पर ''लाशों पर राजनीति'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम इन्होंने गुजरात में किया था वही काम दिल्ली में भी पिछले दिनों यही दिखाई दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया