यूपी में सभी प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी 4 मई तक रद्द, 24 घंटे में तैनाती स्थल पर पहुंचने के मिले निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की चार मई तक छुट्टी रद्द करने का निर्णय लिया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश व राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आ चुकीं सामुदायिक टकराव की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम योगी प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन मई को अक्षय तृतीया और ईद पर्व एक ही दिन मनाया जाना संभावित है, इसलिए शांति व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष के अवकाश चार मई तक के लिए तत्काल निरस्त करते हुए अगले चौबीस घंटे में तैनाती स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

24 घंटों के अंदर धर्मगुरूओं से करें बात
प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाल के दिनों में विभिन्न धर्मों के कई पवित्र पर्वों का आयोजन हुआ। यह सुखद है कि पूरे प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामने खड़ी चुनौतियों के प्रति अधिकारियों को आगाह भी किया कि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार हैं। रमजान का महीना चल रहा है। संभावित है कि अक्षय तृतीया और ईद का त्योहार एक ही दिन हो। वर्तमान के हालतों को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। योगी ने कहा कि थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजन के साथ बातचीत कर लें।

Latest Videos

वर्तमान अवकाशों को किया निरस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा यह भी निर्देश दिया है कि थानाध्यक्ष, पुलिसकर्मी, सीओ से लेकर जिलाधिकारी, मंडलायुक्त तक सभी प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों को चार मई तक का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त होगा। जो भी वर्तमान में अवकाश पर हैं वह अगले 24 घंटे के भीतर तैनाती स्थल पर वापस लौटें। सीएम योगी ने कहा कि इसका पालन मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पालन कराया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि तहसीलदार, एसडीएम, थानाध्यक्ष हो या सीओ, सभी अधिकारी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। सरकारी आवास है तो वहां रहें या किराए का आवास लें, लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें। इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन होना चाहिए।

देवरिया सड़क हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या, सीएम योगी ने अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

सीएम योगी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- बिना अनुमति न शोभायात्रा निकलेगी और न धार्मिक जुलूस

यूपी के अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, कहा- सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी अनिवार्य होगा मास्क

लखीमपुर हिंसा मामले में रद्द हुई आशीष मिश्रा की जमानत, प्रियंका गांधी बोलीं-आखिरी तक खड़े रहना सबकी जिम्मेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!