जानिए गोरखपुर गीता प्रेस के लीला चित्र मंदिर की क्या हैं विशेषताएं, राष्ट्रपति करेंगे 15 मिनट भ्रमण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर गीता प्रेस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस बीच सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से एलर्ट हैं। लगातार सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया जा रहा है। इस बीच आमजन को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
गीता प्रेस मे चार जून को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। वहीं राष्ट्रपति गोरखपुर गीता प्रेस में गीता प्रेस के आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के इस दौरे से प्रशासनिक तौर पर और सुरक्षा एजेंसी भी पूरी तरीके से हरकत में है। लगातार गोरखपुर गीता प्रेस कि सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया जा रहा है। लेकिन इस वक्त चर्चा सबसे ज्यादा गोरखपुर गीता प्रेस के लीला चित्र मंदिर की हो रही है राष्ट्रपति वहां पर तकरीबन 15 मिनट तक रुक सकते हैं। इस दौरान राष्ट्रपति वहां भ्रमण करेंगे और लीला चित्र मंदिर में रामायण और गीता से जुड़ी सारी यादों को देखेंगे। यहां  पेंटिंग द्वारा रामायण और गीता के चित्रों को रखा गया है। एक तरफ रामायण के साथ भगवान प्रभु राम की फोटो दिखेंगी तो दूसरी तरफ श्रीमद्भगवद्गीता के यादों के साथ भगवान प्रभु श्री कृष्ण के दर्शन होंगे। यह फोटो कई साल पुराने हैं जो आज भी लीला चित्र मंदिर में यादों को ताजा रखते हैं।

राष्ट्रपति की सुरक्षा के साथ आमजन का भी रखा जाएगा ख्याल
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मानक तय हैं। उन्हीं मानकों को ध्यान में रखकर सुरक्षा एजेंसियां पुख्ता इंतजाम कर रही हैं। साथ ही साथ इस का भी ध्यान रखेंगे कि आमजन को भी इससे कोई समस्या ना हो और वीआईपी कार्यक्रम भी चलता रहे।

Latest Videos

गोरखपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाएगा नगर निगम
गोरखपुर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा जनपद में राष्ट्रपति के आने पर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। जिसके लिए नगर निगम ने पूरी तैयारी भी कर लिया और कमर भी कस ली है। राष्ट्रपति गीता प्रेस कार्यक्रम में शामिल होने सड़क मार्ग से ही जाएंगे लिहाजा नगर निगम ने गुरुवार को एक बैठक की। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान शहर को 44 सेक्टर में बांट कर प्रत्येक सेक्टर में सुपरवाइजर और मेठ की ड्यूटी लगाई गई है।

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी