मां को फोन कर बुलाया फिर मिला युवक का शव, प्रेमिका की भी हालत गंभीर

Published : May 27, 2022, 12:25 PM IST
मां को फोन कर बुलाया फिर मिला युवक का शव, प्रेमिका की भी हालत गंभीर

सार

सीओ महिपाल पाठक के मुताबिक नरेंद्र से अंजली का प्रेम प्रसंग था। नरेंद्र के विरुद्ध लालगंज कोतवाली में चोरी व लूट आदि के चार केस दर्ज है, जिसके चलते पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। वर्तमान में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, जिसके चलते नरेंद्र हरियाणा में रहता था।

रायबरेली: लालगंज में हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने से मौत हो गई है। साथ ही उसकी प्रेमिका भी अपने घर की छत पर गंभीर दशा में पड़ी मिली है। मृतक  नरेंद्र  नें फोन कर अपनी मां सावित्री को देर रात ट्यूबवेल पर बुलाया। लेकिन जब मां वहां पहुंची तो देखा नरेंद्र वहा मृत पड़ा था। उसके सिर में गोली लगी थी। फिलाहल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव के पास से 315 बोर का तमंचा भी मिला है।

मृतक के ऊपर दर्ज हैं कई मुकदमे
सीओ महिपाल पाठक के मुताबिक नरेंद्र से अंजली का प्रेम प्रसंग था। नरेंद्र के विरुद्ध लालगंज कोतवाली में चोरी व लूट आदि के चार केस दर्ज है, जिसके चलते पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। वर्तमान में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, जिसके चलते नरेंद्र हरियाणा में रहता था। कहा जा रहा है कि वह रात में ही घर आया था और पहले अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया जहां छत पर पानी की बोतल व गुझिया पड़ी मिली।

प्रेमिका की हालत गंभीर
पिता उमा शंकर यादव का कहना है कि अंजली आधी रात तक परिवार जन के साथ घर में नीचे ही थी। वह छत पर कब पहुंच गई, किसी को पता नहीं । सुबह जब उसकी मां अंजली को जगाने पहुंची तो छत पर खून फैला देखा। वहीं पास में अंजली मरणासन्न पड़ी थी। वहीं किसी बात को लेकर उसका अंजली से विवाद हुआ होगा, जिसके चलते उसने अंजली को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बेहोशी की दशा में होने के चलते अंजली घटना से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे सकी। उसका दाहिना कान बुरी तरह से चोटिल है। 

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत