हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष के लेखपाल भाई को गोली से उड़ाया, सामने आई ये बातें

Published : Jan 14, 2020, 05:48 PM IST
हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष के लेखपाल भाई को गोली से उड़ाया, सामने आई ये बातें

सार

गोली लगने से घायल अनिल जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। आवाज सुनकर तेरहवीं में शामिल होने आये ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में निजी वाहन से लोग अनिल को लेकर वाराणसी अस्पताल में पंहुच। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।  

जौनपुर (Uttar pradesh)। भाजपा कार्यकर्ता के घर तेरहवीं में शामिल होने केराकत आए लेखपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह आजमगढ़ के हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष के भाई भी थे। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। यह वारदात केराकत बम्बावन गांव के बगेरवा पुरवा में हुआ।

भाई के साथ मित्र के घर गया था लेखपा
थानागद्दी पुलिस चौकी के बम्बावन गांव के बगेरवा पुरवा में एक दिन पहले भाजपा कार्यकर्ता बगेरवा पुरवा निवासी राजेंद्र प्रजापति के पिता की तेरहवीं थी। रिश्तेदार, मित्रों के साथ आस पास गांवों के लोग भी इकट्ठा हुए थे। राजेंद्र से मित्रता होने के चलते में आजमगढ़ के हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अशोक प्रजापति निवासी देवगांव आजमगढ़ अपने लेखपाल भाई अनिल प्रजापति समेत तीन भाइयों के साथ आए हुए थे। 

ऐसे मारी गोली
कार्यक्रम में उनसे रंजिश रखने वाला श्लोक यादव गोपलापुर थाना देवगांव भी आया था। भोजन करने के बाद जब सभी लोग जाने लगे तो उसी दौरान श्लोक यादव ने पुरानी रंजिश से खुन्नस खाकर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अशोक प्रजापति को लक्ष्य करके गोली चला दी। आगे होने की वजह से वह बच गए, लेकिन उनके पीछे पेशे से लेखपाल व उनके छोटे भाई अनिल प्रजापति (30) को गोली लग गई। 

तेरहवीं में मची भगदड़
गोली लगने से घायल अनिल जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। आवाज सुनकर तेरहवीं में शामिल होने आये ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में निजी वाहन से लोग अनिल को लेकर वाराणसी अस्पताल में पंहुच। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

आजमगढ़ में थे तैनात
अनिल प्रजापति पेशे से लेखपाल थे, जो चेंवार आजमगढ़ में पोस्टेड थे। भाई की तहरीर पर पुलिस ने श्लोक यादव निवासी गोपालपुर थाना देवगांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम