अमरोहा में ग्रामीणों पर तेंदुआ ने किया हमला, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम के चढ़ा हत्थे

Published : May 18, 2022, 02:11 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 02:13 PM IST
अमरोहा में ग्रामीणों पर तेंदुआ ने किया हमला, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम के चढ़ा हत्थे

सार

इटावा के नौगावां सादात के गांव मखदूमपुर इलाके में दो ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। हमले के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने तेंदुए की तलाश कर लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। 

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जिले अमरोहा में एक तेंदुए ने खेत पर खड़े ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से घायल हो गए। तेंदुए के हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसको ढूंढ़ना शुरू किया। तेंदुए की तलाश कर लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद घायल तेंदुए को वन विभाग की टीम को सौंप दिया। टीम घायल तेंदुए का इलाज करा रही है। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गन्ने के खेत में घुसा तेंदुआ
इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने अमरोहा-नौगावां मार्ग पर जाम लगा दिया है। पुलिस के समझाने के बाद सभी शांत हुए। यह मामला अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव मखदूमपुर का है। यहां पर रहने वाले किसान परम सिंह ने बुधवार की सुबह घर के पास गन्ने के खेत में तेंदुआ देखा था। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल में पहुंच गए। सभी ने घेर लिया और खुद को घिरता देख तेंदुआ गन्ना के खेत से निकलकर भागा तो ग्रामीण पीछे हो गए। 

वन विभाग के कर्मचारी घायल
इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुआ को पकड़ना का प्रयास शुरू कर दिया। इसी दौरान तेंदुआ ने गांव निवासी रोहताश व पास के गांव यहियापुर निवासी किरनपाल पर हमला कर घायल कर दिया। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी भी घायल हो गए। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को जाल में फंसा दिया था लेकिन वह निकल कर भाग गया।

हिरासत में लेने के बाद मार्ग किया जाम
वन विभाग की टीम उसे बचाने की कोशिश करती रही लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हमला किया। लाठी-डंडों से हमला कर तेंदुए को अधमरा कर दिया। किसी तरह से तेंदुआ को बचा कर टीम प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय ले आई तथा उसका उपचार शुरु कराया। वन विभाग द्वारा एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया गया। इसकी सूचना मिलने पर एक बार फिर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर अमरोहा-नौगावां मार्ग जाम कर दिया।

घर के बाहर चारपाई पर पड़ा था बहन का शव, चचेरे भाई ने सुसराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

इलाज के बहाने तांत्रिक के पास ले गया रिश्तेदार, झाड़-फूंक के नाम पर महिला से किया गैंगरेप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा