घर के बाहर चारपाई पर पड़ा था बहन का शव, चचेरे भाई ने सुसराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Published : May 18, 2022, 02:07 PM IST
घर के बाहर चारपाई पर पड़ा था बहन का शव, चचेरे भाई ने सुसराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

सार

इटावा के बिठौली में विवाहिता की हत्या का आरोप उसके ससुरालीजनों पर लगाया है। महिला का शव घर के बाहर पड़ी चारपाई में मिला था। जिसके बाद चचेरे भाई ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। घटना में ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा के एक गांव में महिला के साथ ससुराल वालों ने दर्दनाक मौत दी। जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के गांव गंगापुरा बिठौली में एक महिला की उसके ससुरालीजनों द्वारा मौत किए जाने का आरोप लगा है। हत्या की इस घटना को शादी के करीब एक साल पूरे होने के बाद अंजाम दिया गया है। महिला की मौत के बाद पति समेत परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

मायके के लोग सूचना मिलने पर पहुंचे ससुराल
जिले के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने 22 वर्षीय सपना पत्नी अमित कुमार का शव घर के बाहर चारपाई पर पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं लड़की की मायके पक्ष को सूचना मिलने के बाद पहुंच गए। मायके पक्ष ने इस मामले को लेकर पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

महिला ने फोन कर दी थी मायके में जानकारी
पुलिस पड़ताल में महिला की मौत की वजह जानने में जुटी हुई है। वहीं मृतक महिला के चचेरे भाई सुरजीत ने बताया कि चचेरी बहन की हत्या करके ससुरालीजनों ने शव को घर के बाहर फेंक दिया था। सोमवार की रात उसकी बहन ने जानकारी दी थी कि उसके परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। काफी रात हो गई थी इसलिए सुबह बात करने का भरोसा दिया था लेकिन मंगलवार की सुबह इस बात की जानकारी मिली कि बहन की हत्या कर शव को घर से बाहर भेंक दिया।

युवती के चाचा ने सात लोगों के खिलाफ दी तहरीर
मृतक महिला के भाई ने बताया कि उनकी चचेरी बहन सपना की शादी 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। उसका कोई सगा भाई नहीं है और पिता अशोक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए चचेरे भाई होने के नाते उसका ध्यान रखता है। मृतक सपना अपनी चार बहनों में सबसे छोटी थी। चचेरे भाई ने ही बताया है कि सोमवार को सपना अपने पिता अनिल को फोन करके ससुरालियों के द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी थी। उसकी मौत के बाद चाचा ने सपना के पति समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। 

इलाज के बहाने तांत्रिक के पास ले गया रिश्तेदार, झाड़-फूंक के नाम पर महिला से किया गैंगरेप

ज्ञानवापी मस्जिद सुनवाई के बीच वाराणसी में आज वकीलों की हड़ताल, जिला बार एसोसिएशन ने किया ऐलान

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद में पूरा हुआ सर्वे, जानें 3 दिन में क्या हुआ और अब तक क्या-क्या मिला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं