मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल

Published : May 18, 2022, 01:27 PM IST
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल

सार

शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मांग की गई है कि हिंदुओं को यहां पूजा और अभिषेक की अनुमति प्रदान की जाए। याचिका को वकील औऱ कानून के छात्रों ने दाखिल किया है। 

मथुरा: शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसको लेकर मांग की गई है कि हिंदुओं को शाही ईदगाह मस्जिद के अंदर पूजा और अभिषेक की अनुमति प्रदान की जाए। यहां लड्डू भगवान की पूजा को लेकर मांग की गई है। इसको लेकर वकीलों और कानून के छात्रों के एक समूह ने याचिका दायर की है। स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर मुसलमानों को शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने से रोकने की भी मांग की गई है। 

सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने की भी हुई मांग 
गौरतलब है कि मथुरा के शाही ईदगाह की सुरक्षा को बढ़ाए जाने को लेकर याचिका एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से दाखिल की गई है। शाही ईदगाह की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे के आदेश के बाद मथुरा के शाही ईदगाह को लेकर याचिका हाल ही में कोर्ट में दाखिल की गई थी। कोर्ट मनीष यादव की याचिका को स्वीकार कर चुका है। इस मामले में कोर्ट की सुनवाई लगातार जारी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने के साथ ही चार माह में फैसला सुनाने के निर्देश दिए हैं।

एक साथ होगी याचिकाओं पर सुनवाई 
ज्ञात हो कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह मस्जिद और पूरे मामले से जुड़े 13.37 एकड़ के परिसर को लेकर मथुरा की अलग-अलग कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई कर चार माह के भीतर फैसला सुनाने को लेकर निर्देशित किया है। इससे पहले मंगलवार को शाही मस्जिद ईदगाह की सील करने के साथ वहां विशेष सुरक्षाधिकारी तैनात करने की मांग की है। 

यूपी में नए मदरसों को अब नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान, जानिए क्यों सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद सुनवाई के बीच वाराणसी में आज वकीलों की हड़ताल, जिला बार एसोसिएशन ने किया ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा