माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, 1.28 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क

Published : May 18, 2022, 12:59 PM IST
माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी,  1.28 करोड़  की संपत्ति की गई कुर्क

सार

गांव भरतिया में 840 वर्गमीटर में स्वीमिंग पुल, 880 वर्गमीटर दो मंजिला सादाबाद के गांव बिसावर में साढ़े चार बीघा की कृषि भूमि, मांट के गांव कोलाहार में चार बीघा कृषि भूमि के अलावा 410 वर्गमीटर का आवासीय प्लॉट और 8 बीघा की कृषि भूमि कुर्क की गई। इसकी कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपये है। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश में माफियाओं की अवैध संपत्ति पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में भरतिया निवासी माफिया गजेंद्र जाट की संपत्ति कुर्क की। यह संपत्ति महावन के गांव भरतिया, मांट के गांव कोलाहार, हाथरस के सादाबाद तहसील के गांव बिसावर में कुर्क की गई है। इसकी कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपये है।

यह संपत्ति की गई कुर्क
बता दें कि गांव भरतिया में 840 वर्गमीटर में स्वीमिंग पुल, 880 वर्गमीटर दो मंजिला सादाबाद के गांव बिसावर में साढ़े चार बीघा की कृषि भूमि, मांट के गांव कोलाहार में चार बीघा कृषि भूमि के अलावा 410 वर्गमीटर का आवासीय प्लॉट और 8 बीघा की कृषि भूमि कुर्क की गई। 

यह कार्रवाई एसडीएम महावन देवेंद्र पाल सिंह, सीओ महावन रविकांत पाराशर, सादाबाद के नायब तहसीलदार रामगोपाल और थाना बलदेव के एसएचओ नरेंद्र सिंह यादव की टीम की देख रेख में की गई है। 

अरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मामले हैं दर्ज
थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ने मंगलवार को गांव भरतिया निवासी माफिया गजेंद्र जाट की संपत्ति कुर्क की। यह संपत्ति महावन के गांव भरतिया, मांट के गांव कोलाहार, हाथरस के सादाबाद तहसील के गांव बिसावर में कुर्क की गई है। इसकी कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपये है। एसएचओ नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि माफिया गजेंद्र जाट के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं। इनमें जानलेवा हमला, बलवा, मारपीट और नशीला पदार्थ बेचने के हैं। वह गांजा तस्कर और हिस्ट्रीशीटर भी है। पिछले दो माह पूर्व डेढ़ किलो गांजे की तस्करी में गजेंद्र जाट को जेल भेजा गया था। फिलहाल वह जेल में हैं। 

नौ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
वहीं बीते मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस नें आपराधियों के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई की जानकारी दी थी। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत करीब 200 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके साथ ही नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। 

बलिया पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, अब तक कुल 5 लोगों पर लगा NSA

भदोही में बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, चालक समेत दो महिलाओं की मौत

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसव पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 3 की मौके पर हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा