शामली में बेटी के पिता ने सुनाई अपहरण की दर्द भरी दास्ता, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : May 18, 2022, 12:54 PM IST
शामली में बेटी के पिता ने सुनाई अपहरण की दर्द भरी दास्ता, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

यूपी के शामली में एक छात्रा का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया और अश्लील हरकत करना शूरप कर दिया है।

शामली: यूपी में शामली के कांधला कस्बे में एक छात्रा बीटीसी का पेपर देने गई थी। आरोप है कि एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे होटल ले गया और डरा-धमका कर उसका वीडियो बना लिया है। छात्रा के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पिता ने सुनाई पूरी कहानी 
बेटी के पिता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उसकी बेटी मुजफ्फरनगर में बीटीसी की परीक्षा देने गई थी। 10 मई को युवती परीक्षा देकर कॉलेज से निकली तो क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी फैसल जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाकर होटल ले गया है। उसने छात्रा का वीडियो बनाकर धमकाया। साथ ही कहा कि अगर उसने उसके खिलाफ गवाही दी तो उसके पिता और भाई को जान से मार देगा। आरोपी ने वीडियो वायरल करके समाज में बदनाम करने की घमकी दी है।

आरोपी युवक पर लगा आरोप
आरोपी युवक पर ये आरोप लगा है कि जब युवती ने विरोध किया तो उसकी बेल्ट से पिटाई भी की गई। उसके शरीर पर काफी चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 15 मई को धारा 342, 354, 323, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तालाश कर रही है।

सीईओ ने बताई पूरी घटना 
सीईओ विजेंद्र बढ़ाना ने बताया कि 'पीड़िता को आरोपी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती मुजफ्फरनगर के होटल में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की थी। साथ ही उसकी बेल्ट से पिटाई की है। आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इस पूरे मामले पर एसपी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'आरोपी लड़का और पीड़िता लड़की की आपस में चैटिंग की जांच की जा रही है।  जांच में जो भी सत्यता होगी, उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मिकदला द्रज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

इलाज के बहाने तांत्रिक के पास ले गया रिश्तेदार, झाड़-फूंक के नाम पर महिला से किया गैंगरेप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?