अमरोहा में ग्रामीणों पर तेंदुआ ने किया हमला, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम के चढ़ा हत्थे

इटावा के नौगावां सादात के गांव मखदूमपुर इलाके में दो ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। हमले के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने तेंदुए की तलाश कर लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। 

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जिले अमरोहा में एक तेंदुए ने खेत पर खड़े ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से घायल हो गए। तेंदुए के हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसको ढूंढ़ना शुरू किया। तेंदुए की तलाश कर लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद घायल तेंदुए को वन विभाग की टीम को सौंप दिया। टीम घायल तेंदुए का इलाज करा रही है। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गन्ने के खेत में घुसा तेंदुआ
इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने अमरोहा-नौगावां मार्ग पर जाम लगा दिया है। पुलिस के समझाने के बाद सभी शांत हुए। यह मामला अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव मखदूमपुर का है। यहां पर रहने वाले किसान परम सिंह ने बुधवार की सुबह घर के पास गन्ने के खेत में तेंदुआ देखा था। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल में पहुंच गए। सभी ने घेर लिया और खुद को घिरता देख तेंदुआ गन्ना के खेत से निकलकर भागा तो ग्रामीण पीछे हो गए। 

Latest Videos

वन विभाग के कर्मचारी घायल
इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुआ को पकड़ना का प्रयास शुरू कर दिया। इसी दौरान तेंदुआ ने गांव निवासी रोहताश व पास के गांव यहियापुर निवासी किरनपाल पर हमला कर घायल कर दिया। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी भी घायल हो गए। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को जाल में फंसा दिया था लेकिन वह निकल कर भाग गया।

हिरासत में लेने के बाद मार्ग किया जाम
वन विभाग की टीम उसे बचाने की कोशिश करती रही लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हमला किया। लाठी-डंडों से हमला कर तेंदुए को अधमरा कर दिया। किसी तरह से तेंदुआ को बचा कर टीम प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय ले आई तथा उसका उपचार शुरु कराया। वन विभाग द्वारा एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया गया। इसकी सूचना मिलने पर एक बार फिर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर अमरोहा-नौगावां मार्ग जाम कर दिया।

घर के बाहर चारपाई पर पड़ा था बहन का शव, चचेरे भाई ने सुसराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

इलाज के बहाने तांत्रिक के पास ले गया रिश्तेदार, झाड़-फूंक के नाम पर महिला से किया गैंगरेप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News