कम बारिश ने बढ़ाई यूपी सरकार की टेंशन, सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक

यूपी में हुई कम बारिश से सरकार की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई है। बैठक में कम बारिश के बाद अन्य उपायों को दुरुस्त करने पर चर्चा होगी। 

लखनऊ: यूपी में बारिश कम होने के बाद योगी सरकार को अब सूखे की चिंता सताने लगी है। सूखे की आहट होते ही सीएम योगी ने गुरुवार की शाम को अहम बैठक बुलाई है। इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, राहत आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक शाम तकरीबन 6.30 बजे सीएम आवास पर होगी। बैठक को लेकर अधिकारियों की ओर से तैयारी की जा रही है। 

कम बारिश के बाद सिंचाई विभाग से किया जा रहा समन्वय
आपको बता दें कि यूपी में धान और अन्य खरीफ फसल की खेती का क्षेत्रफल तकरीबन 95 से 96 लाख हेक्टेयर है। राज्य में इस साल तकरीबन 70 मिमि बारिश कम हुई है। इस बार का आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में हुई बारिश की तुलना में लगभग 62 फीसदी तक कम है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी कहा है कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में किसानों की मदद करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगी। शाही की ओर से बताया गया कि उनके विभाग के द्वारा जल शक्ति विभाग के साथ तुरंत ही समन्वय किया गया है। कृषि क्षेत्रों में सिंचाई को लेकर सरकारी नलकूप और नहरों को अपेक्षित विनिर्देशों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। प्रयास है कि किसानों को कोई भी समस्या न होने पाए। 

Latest Videos

प्रभावित हो रही फसलें
गौरतलब है कि खरीफ की फसलों में मुख्य फसल धान की रोपाई पिछड़ती दिख रही है। वहीं ज्वार, तिल, अरहर, बाजरा और उड़द आदि की बोवाई भी लगातार प्रभावित है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि फिलहाल अगले एक सप्ताह में मानसून के मेहरबान होने के कोई भी आसार दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मानसून में बन रहे बादल उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर निचले वायुमंडल से दक्षिण की ओऱ जा रहे हैं। इस बीच पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश हुई है। 

यूपी के फतेहपुर में लव जिहाद: संजय बनकर की शादी और 2 साल तक लड़की का यौन शौषण करता रहा असलम

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News