माता-पिता के त्याग को लेकर मासूम बच्ची का यह गीत जमकर हो रहा वायरल, IAS अवनीश शरण ने किया शेयर

माता-पिता के त्याग और बलिदान का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है और न ही उनको कभी चुकाया जा सकता है। उनके इसी त्याग और बलिदान को लेकर एक गीत भटवालिया के विद्यालय में मासूम बच्ची गाया, जिसे इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। लोग इस वीडियो को न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि आगे भी साझा कर रहे हैं। गीत और बच्ची की आवाज की जमकर सराहना भी की जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 9:25 AM IST / Updated: Jan 24 2022, 02:59 PM IST

लखनऊ: कुछ बलिदान ऐसे होते हैं जो सिर्फ माता-पिता ही अपने बच्चों के लिए कर सकते हैं। इस बात से कभी भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि हम आज जो कुछ भी हैं उसमें हमारे माता-पिता का अहम योगदान है। उन्होंने हमारे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए हम उन्हें किसी भी तरह से धन्यवाद कहकर उनका कर्ज नहीं उतार सकते हैं। आप सोच रहें होंगे कि आज हम अचानक इस विषय में क्यों चर्चा कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि एक बच्ची ने अपने माता पिता को समर्पित एक भावपूर्ण गीत गाया है, जो खूब वायरल हो रहा है। यह गीत भोजपुरी में गाया गया है। इस क्लिप को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने साझा किया है।

वायरल हो रहे वीडियो में बच्ची माता-पिता के बलिदान के बारे में गीत के माध्यम से गाकर बता रही है। वीडियो उत्तर प्रदेश के भटवालिया गांव के एक स्कूल का बताया जा रहा है। माता-पिता के बलिदान को समर्पित इस गीत को इस बच्ची की सुरीली आवाज में लोग और भी पसंद कर रहे हैं। गीत के माध्यम से मासूम बच्ची बता रही है कि किस तरह से माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए त्याग करते हैं। उनके इस त्याग और बलिदान को हम कभी भी चुका नहीं सकते हैं।

Share this article
click me!