
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गोरखपुर का दौरे पर हैं। पीएम मोदी (PM Modi) गोरखपुर पहुंच चुकें है और जल्द ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान गोरखपुरवासियों को 9650 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं। इसके साथ ही गोरखपुर में पीएम मोदी के हांथों कुछ ही देर में एम्स (Gorakhpur AIIMS) का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा खाद कारखाना और रीजनल मेडिकल सेंटर का भी उद्घाटन किया जाएगा।
आसपास के राज्यों को एम्स से मिलेगा लाभ, हाईटेक लैब का भी होगा उद्घाटन
आपको बताते चलें कि आज के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी गोरखपुर की जनता को जो एम्स समर्पित करने वाले हैं, वह एम्स 1011 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, झारखंड और नेपाल तक की बड़ी आबादी को विश्व स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा गोरखपुर में ही वायरसजनित बीमारियों की विश्व स्तरीय जांच या रिसर्च हो सके, इसके लिए 36 करोड़ रुपए से आरएमआरसी को तैयार किया गया है। इससे बड़े शहरों पर निर्भरता कम रहेगी और छोटे शहरों में भी आसानी से बीमारी का इलाज हो पाएगा।
जानिए, किन सुविधाओं से लैस होगा गोरखपुर एम्स
गोरखपुर एम्स में 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, डेंटिस्ट्री (दंत संबंधी), पीडियाट्रिक्स, गायनिक, आर्थोपेडिक्स, डर्मेटालोजी, साइकाट्री, आप्थाल्मोलोजी, ईएनटी, रेडियोलोजी, डाग्यनोस्टिक, पीएमआर हीमेटोलॉजी आदि की ओपीडी मौजूद रहेगी। इसके साथ ही पैथालॉजी, डिजिटल एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड की सुविधा, कैंसर रोग डिपार्टमेंट में हेड एंड नेक क्लीनिक, रेडियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 18 करोड़ रुपये की लागत से डुअल एनर्जी की रेडियोथेरेपी, ब्रेकीथेरेपी, सीटी सिम्युलेटर मशीनें भी जल्द आएंगी। गोरखपुर एम्स में हीमोफीलिया मरीजों की जांच और इलाज होगा। साथ ही यहां दो ऑक्सीजन प्लांट ( लिक्विड ऑक्सीजन और एयर प्रेशर आधारित दोनों) भी लगाए गए हैं। आयुष ब्लॉक और नर्सिंग कॉलेज की सुविधा भी मौजूद रहेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।