लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद आजमगढ़ में सीएम योगी का पहला दौरा, जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

Published : Aug 04, 2022, 08:26 AM IST
लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद आजमगढ़ में सीएम योगी का पहला दौरा, जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

सार

लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहली बार आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले बुधवार को शहर के अलावा बाहर से फोर्स बुलाई गई है ताकि सुरक्षा में कोई कमी नहीं हो। यहां आकर वो करोड़ों की सौगात जनसभा को देंगे।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार आजमगढ़ जा रहे है। इस दौरान आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले जनपदवासियों को 143 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व 19 शिलान्यास शामिल है। सीएम योगी करीब साढ़े तीन घंटे के दौरे में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही मंडलीय समीक्षा की बैठक भी करेंगे। उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया है।

पुलिस लाइन में फोर्स को किया गया बीफ्र
वाराणसी जोन के 8 जिलों की फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। बुधवार को बाहर से आई फोर्स को एडीजी जोन रामकुमार ने पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। ऐसा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.45 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे। एडीजी जोन के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सभी को उनकी ड्यूटी के साथ ही जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्ते के साथ ही निरीक्षण करने वाले स्थलों पर पैनी नजर रखें। ताकि सीएम की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो सके। 

सुरक्षा के लिए इन जिलों से बुलाई गई फोर्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईटीआई और हरिहरपुर गांव का दौरा भी करेंगे। सीएम योगी के आगमन से पहले बुधवार को पुलिस लाइन में प्वाइंट टू प्वाइंट समीक्षा की गई है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम की सुरक्षा के लिए जिले की पुलिस के अलावा बाहर से 30 एडिशनल व सीओ, 300 सब इंस्पेक्टर के अलावा 1500 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। वाराणसी जोन के सोनभद्र, मिर्जापुर, वारणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ व जौनपुर से फोर्स बुलाई गई है। 

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के तीन करोड़ घरों में पहुंचेगी 'योगी की पाती', जानिए इस पत्र में क्या होगा खास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!