कानपुर-बुंदेलखंड की 52 में से 41 सीटों पर खिला कमल, SP नहीं भेद पाई BJP का किला

कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। एसपी कानपुर-बुंदेलखंड के मजबूत किले को भेद नहीं पाई है। बल्कि बीजेपी ने कन्नौज की तीनों सीटों पर कमल खिलाने का काम किया है। एसपी अपना गढ़ भी नहीं बचा पाई।

सुमित शर्मा
कानपुर:
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया है। बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में लौट रही है। विधानसभा चुनाव के आकड़े देखे जाएं तो, उसकी सीटें जरूर कम हुई है। यदि कानपुर-बुंदेलखंड की बात की जाए तो 52 सीटों में से 41 सीटों पर कमल खिलाया है। कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। एसपी कानपुर-बुंदेलखंड के मजबूत किले को भेद नहीं पाई है। बल्कि बीजेपी ने कन्नौज की तीनों सीटों पर कमल खिलाने का काम किया है। एसपी अपना गढ़ भी नहीं बचा पाई।

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड की 52 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पिछले चुनावों के मुकाबले बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में 6 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि कानपुर-बुंदेलखंड की 11 सीटें एसपी के खाते में गईं हैं। जबकि बीजेपी ने 50 सीटों पर कमल खिलाने का अनुमान लगाया था। वहीं एसपी, कांग्रेस और बीएसपी ने कानपुर-बुंदेलखंड के किले को भेदने के लिए खास रणनीति बनाई थी।

Latest Videos

एक भी कदम नहीं बढ़ा हाथी
एसपी का यादव और मुस्लिम फैक्टर फिर भी काम आया। लेकिन कांग्रेस का लड़की हूं लड़ सकती हूं स्लोगन चुनावी परिणामों में नहीं बदल सका। वहीं बीएसपी की सोशल इंजीनियरिंग भी काम नहीं आई। बीएसपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और दलित वोटरों का सांमजस्य काम नहीं आया। बीएसपी और कांग्रेस का कानपुर-बुंदेलखंड में खाता भी नहीं खुल पाया। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कानपुर-बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में बीएसपी का हाथी एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा है।

इत्र नगरी हुआ भगवामयी
कन्नौज समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कन्नौज की तीन विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने कन्नौज में क्लीन स्वीप कर दिया। कन्नौज की तीनों सीटों पर कमल खिला है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के पत्नी डिंपल यादव को हराकर कमल खिलाया था। इत्र नगरी कन्नौज पूरी तरह से भगवामयी हो गई है।

कन्नौज में क्लीन स्वीप
कन्नौज की सदर विधानसभा सीट पर एसपी का दो दशकों से कब्जा था। सदर सीट पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरूण को उतारा था। असीम अरूण ने अपनी साफ-सुथरी क्षवि के बल पर कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्रवासियों के दिल में जगह बना ली। बीजेपी के असीम अरूण ने एसपी के अनिल कुमार दोहरे को लगभग सात हजार वोटों से हराया है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh