स्कूल के बच्चों को पुलिस ने दिया अनोखा तोहफा, रोज़ाना आयेगा काम

उत्तर प्रदेश में मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर को लेकर सीएम योगी ने कहा था उनको स्कूल में लगवाया जाए। जिसके बाद अब मुरादाबाद के अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज में मंदिरों और मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल प्रार्थना के लिए किया जा रहा है।

 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 12:30 PM IST

मुरादाबाद : लाउडस्पीकर विवाद को लेकर सूबे में काफी गर्मागर्मी का माहौल था। जिसके बाद योगी ने  मस्जिदों से लाउडस्पीकर  हटवा दिये थे और कहा थी कि इनको स्कूल में लगाया जायेगा। अब मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आ रही है। जहां पर स्कूल में धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर को बच्चों की प्रार्थना के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका रस्तोगी ने बताया, ''सीएम के आदेश के बाद स्कूल को 2 लाउडस्पीकर मुहैया कराए गए हैं।

स्कूल कॉलेज में दान हो रहे लाउडस्पीकर
बता दें कि इससे पहले कल पीलीभीत जिले में भी मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से उतरवाए गए लाउडस्पीकर धर्म गुरुओं की स्वेच्छा के अनुसार स्कूलों और कॉलेजों में दान के रूप में दिए गए। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल स्कूलों में प्रार्थना के लिए होगा। बुलंदशहर में भी धर्मगुरुओं ने डीएम और एसएसपी से लाउडस्पीकर्स को स्कूलों में दान करने को कहा था। गुरुवार को मुस्लिम धर्मगुरु धार्मिक स्थलों से लगभग दो दर्जन लाउडस्पीकर उतारकर कलेक्ट्रेट लाए थे।

Latest Videos

लाउडस्पीकर को हटाने का चला था अभियान
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का काम शासन और प्रशासन की ओर चलागया गया था। सीएम योगी ने कहा थी कि 'प्रदेश में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे जा चुक हैं। उन्होंने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि ये लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं।'बता दें कि लाउडस्पीकर को हटाने और अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित करने को लेकर भी अभियान चलाया गया था।

'साहब अब अपराध से तौबा करता हूं...', हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा अपराधी

अमरोहा में मुर्दों के खाते में भेजी जा रही थी पीएस किसान सम्मान किस्त, इस मामले का ऐसे हुआ खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?