
मुरादाबाद : लाउडस्पीकर विवाद को लेकर सूबे में काफी गर्मागर्मी का माहौल था। जिसके बाद योगी ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा दिये थे और कहा थी कि इनको स्कूल में लगाया जायेगा। अब मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आ रही है। जहां पर स्कूल में धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर को बच्चों की प्रार्थना के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका रस्तोगी ने बताया, ''सीएम के आदेश के बाद स्कूल को 2 लाउडस्पीकर मुहैया कराए गए हैं।
स्कूल कॉलेज में दान हो रहे लाउडस्पीकर
बता दें कि इससे पहले कल पीलीभीत जिले में भी मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से उतरवाए गए लाउडस्पीकर धर्म गुरुओं की स्वेच्छा के अनुसार स्कूलों और कॉलेजों में दान के रूप में दिए गए। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल स्कूलों में प्रार्थना के लिए होगा। बुलंदशहर में भी धर्मगुरुओं ने डीएम और एसएसपी से लाउडस्पीकर्स को स्कूलों में दान करने को कहा था। गुरुवार को मुस्लिम धर्मगुरु धार्मिक स्थलों से लगभग दो दर्जन लाउडस्पीकर उतारकर कलेक्ट्रेट लाए थे।
लाउडस्पीकर को हटाने का चला था अभियान
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का काम शासन और प्रशासन की ओर चलागया गया था। सीएम योगी ने कहा थी कि 'प्रदेश में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे जा चुक हैं। उन्होंने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि ये लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं।'बता दें कि लाउडस्पीकर को हटाने और अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित करने को लेकर भी अभियान चलाया गया था।
'साहब अब अपराध से तौबा करता हूं...', हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा अपराधी
अमरोहा में मुर्दों के खाते में भेजी जा रही थी पीएस किसान सम्मान किस्त, इस मामले का ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।