
मेरठ: दुकान को लेकर विवाद के बाद मेडिकल थाना अखाड़ा बन गया। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए किया गया। कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठने के बाद सीओ सिविल लाइंस भी मौके पर गए। उनके द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए।
अवधेश की दुकान पर भी हुआ कब्जा
गौरतलब है कि इंचोली थाना क्षेत्र के मसूरी निवासी पूजा का विवाह 4 साल पहले नौचंदी थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी अवधेश से हुआ था। अवधेश की दुकान गढ़ रोड मेडिकल थाना क्षेत्र में है। जहां 8 माह पहले अवधेश की मौत बीमारी से हो गई थी। इसी के साथ आरोप है कि ससुर श्याम सिंह और देवर अनुज ने विवाहिता को घर से निकाल दिया था। अवधेश की दुकान पर भी कब्जा हो गया। शुक्रवार को पीड़िता के पक्ष में बीजेपी कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने इस बीच दूसरे पक्ष को भी वहां बुला लिया। इस दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अभद्रता कर दी।
पुलिसकर्मियों पर एक्शन की हुई मांग
मामले को लेकर थाने पर पहुंचे भाजपाई हंगामा करने लगे। भाजपाइयों ने शंभू पहलवान सागर पोसवाल राजेश निगम आदि ने पुलिसकर्मियों पर एक्शन की मांग की। मामले को लेकर सीओ देवेश कुमार भी मौके पर पहुंचे गए। जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही मामला शांत हो सका।
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप
मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।