
लखनऊ: नगर आयुक्त ने पटरी दुकानदारों को राहत देने के लिए बड़ा निर्देश दिया है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने पटरी दुकानदारों से छह माह तक कोई किराया नहीं लिए जाने का निर्देश दिया है। बता दें कि कई करोड़ की रकम डकारने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से रिकवरी भी की जा सकती है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग के संचालन को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की है। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया गया है।
नगर आयुक्त ने व्यापारियों के साथ की बैठक
व्यापारियों ने अनुरोध किया कि पार्किंगों में वाहनों से पूर्व की भांति किराया वसूला जाए तो नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने व्यापारियों की मांग पर सहमति जताई। अब चार पहिया वाहनों से 50 रुपये, छह पहिया से दस पहिया वाहनों से 75 रुपये और 10 पहिया से बड़े वाहनों से 100 रुपये प्रतिदिन की दर से किराया लिया जाएगा।
नगर आयुक्त ने पार्किंग का किराया किया तय
बसों से तीन सौ रुपये, प्रतिदिन के हिसाब से किराया लिया जाएगा। प्रत्येक वाहन का पास व्यापारियों की मांग के अनुरूप प्रतिदिन के मानकों के आधार पर 50 फीसदी कम की दर से बनाया जाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक पार्किंग स्थल में मरम्मत कार्यों से होने वाली असुविधाओं और उससे होने वाली अव्यवस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए व्यापारियों की सहमति के साथ मरम्मत कार्यों के लिए पार्किंग नंबर नौ व पार्किंग नंबर एक में जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
पटरी दुकानदारों को किराए पर मिलेगी दुकान
पार्किंग नंबर एक में छोटे वाहनों और पार्किंग नंबर नौ में बड़े वाहनों की मरम्मत की जाएगी। छोटी दुकानों से पांच हजार प्रति माह और बड़ी दुकानों से उनके क्षेत्रफल के आधार पर किराया लिया जाएगा। पटरी दुकानदारों को भी किराए पर दुकान दी जाएगी। छह माह तक किराया मुक्त रखा जाएगा। सभी पार्किंग स्थलों में शौचालयों को बनाया जाएगा।
शक के चलते पति ने दिया इस घटना को अंजाम, जानिए पूरे मामले के पीछे का सच
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।