लाउडस्पीकर विवाद के बीच AMU ने पेश की मिसाल, मुस्लिम छात्रों ने किया हनुमान चालीसा व गायत्री मंत्र का पाठ

उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में छात्रों ने एक मिसाल पेश की है। जहां एक तरफ देश में लाउस्पीकर पर अजान व हनुमान चालीसा की चर्चा चल रही है। वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मिसाल पेश की है। दरअसल उन्होंने हनुमान चालीसा व गायत्री मंत्र का पाठ कर जनता के मैसेज देने की चाह रखी है। 

अलीगढ़: जहां देश में इन दिनों मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वहीं ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्र ने एएमयू कैंपस के अंदर हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़ा गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुस्लिम छात्रों के द्वारा हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़कर देश के अंदर यह संदेश देने की कोशिश की है कि गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा से उनको कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अजान और हनुमान चालीसा के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही मुस्लिम छात्रों ने आमजन से अपील भी की है कि किसी तरह की राजनीति में न पड़कर अपने आपसी प्रेम और भाईचारे को बिल्कुल भी न भूले।

लाउस्पीकर में अजान व हनुमान चालीसा दोनों बजाए
यूपी के अलीगढ़ जिले में मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान और लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर मचे घमासान के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा एएमयू कैंपस के अंदर हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए एएमयू कैंपस जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के घोष से गूंज उठा। इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप करने के बाद एएमयू छात्रों का कहना है कि अगर हिंदू समुदाय के लोगों को लाउडस्पीकर लगाकर उस पर हनुमान चालीसा बजाकर पाठ पढ़ना है तो अवश्य हनुमान चालीसा बजाया जाना चाहिए। इसके साथ ही मस्जिदों में होने वाली अजान का भी विरोध नहीं करना चाहिए।

Latest Videos

छात्राओं का कहना वेद पुराण छात्रों से नही कोई दिक्कत
एएमयू के छात्र फरीद मिर्जा ने हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़ने के सवाल पर कहा कि हम इस चीज से ये मैसेज देना चाहते हैं कि कुछ लोग हमारे देश हिंदुस्तान की जो खूबसूरती है, हिंदू-मुस्लिम की खूबसूरती को बदनाम करना चाहते हैं। उनको हमने मैसेज दिया है कि उस को बदनाम मत करिए। जो लोग अजान को बंद करिए या माइक हो उतारिये या इस तरह का माहौल बनाने की चाह रखे हैं। पूरे हिंदुस्तान में कि हिंदू मुस्लिम हो जाए और उसका फायदा उन राजनेताओं को और खास पार्टी को हो जाए। उसी के चलते हमने यह मैसेज देने की कोशिश की है कि हमें हनुमान चालीसा से ना हमें गायत्री मंत्र से ना किसी वेद पुराण के स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं है। आप एक जगह दो जगह नहीं आप हिंदुस्तान के हर चौराहे पर बजाइए लेकिन हमारी जो एक स्पेसिफिक जगह है वहां छोड़ दीजिए। बाकी जगह पर आप बजाइये। हमें कोई दिक्कत नहीं है। इसलिए हमने हनुमान चालीसा पढ़ कर बताया है कि आप बजाइए हमारा भी जब मन करता है हम भी पढ़ लेते हैं।

सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा चोरों का यह वीडियो, CCTV की तरफ मुंह करके दिखाया हुनर

खेलेगा यूपी, तभी तो बढ़ेगा यूपी! केशव मौर्य का इस बड़े प्लान से बदलेगी UP के गांवों की तस्वीर

अमेरिका जाने के लिए वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, यूएस जारी करने जा रहा है 8 लाख वीजा

जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपियों समेत 5 के खिलाफ एनएसए, गृहमंत्री अमित शाह का था आदेश-ठोस कार्रवाई करें

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!