फेसबुक पर पहले हुआ प्‍यार, दो बच्चे होने पर व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक

पीड़िता जगह-जगह थाने, चौकी, कोर्ट, कचहरी सभी जगह चक्कर लगाते-लगाते थक गई है, लेकिन पीड़िता का कहना है कि मरते दम तक इंसाफ के लिए लड़ती रहूंगी। वहीं पीड़िता की आंखों में आंसू और हाथों में शिकायत पत्र लेकिन एसएसपी से लेकर और थाना पुलिस तक परदेसी महिला की मदद करने वाला कोई नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 7:39 AM IST

बुलंदशहर (Uttar Pradesh) । फेसबुक पर दूसरे राज्य की लड़की से प्यार कर शादी किया। इसके बाद व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया। वहीं, पीड़िता न्याय के लिए एसएसपी दफ्तर के चक्कर काट रही है। वो गुहार लगा रही है कि प्यार के साथ-साथ अपने बच्चों को अपने साथ रखना चाहती है।

यह है पूरा मामला 
शिकारपुर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने 6 साल पहले फेसबुक के जरि‍ए छत्तीसगढ़ राज्य की युवती को प्रेम जाल में फंसा कर निकाह कर लिया था। निकाह के कुछ साल बाद परदेसी प्रेमिका के 2 बच्चे हुए। आरोप है कि ससुर ने बच्चों को अपने पास ले लिया, जबकि बहू को बेटे के माध्यम से मायके भेज दिया। परदेसी महिला का शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न हुआ। साथ ही उसे व्हाट्सएप के जर‍िए उसे 3 तलाक दे दिया, जिसके बाद आज परदेसी प्रेमिका आत्महत्या करने को मजबूर है।

महिला परामर्श केंद्र जाने की दी सलाह
एसएसपी दफ्तर के साथ-साथ कोतवाली शिकारपुर पुलिस से भी न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन कोतवाली के कोतवाल ने भी परदेसी महिला को कानून का पाठ पढ़ाते हुए महिला परामर्श केंद्र में जाने को कहा है।

मरते दम तक इंसाफ के लिए लड़ती रहूंगी
पीड़िता जगह-जगह थाने, चौकी, कोर्ट, कचहरी सभी जगह चक्कर लगाते-लगाते थक गई है, लेकिन पीड़िता का कहना है कि मरते दम तक इंसाफ के लिए लड़ती रहूंगी। वहीं पीड़िता की आंखों में आंसू और हाथों में शिकायत पत्र लेकिन एसएसपी से लेकर और थाना पुलिस तक परदेसी महिला की मदद करने वाला कोई नहीं है।

Share this article
click me!