प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जेब से मिला लव लेटर और गुलाब

लड़के के जेब से एक प्रेम पत्र और गुलाब का फूल मिला था। फूल सूख चुका था। वह कागज में लिपटा था। साथ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड, एक मोबाइल व 70 रुपए नगद मिला। ऐसे में आशंका है ये दोनों प्रेमी युगल थे। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि दोनों 2 दिनों से क्षेत्र में घूम रहे थे। बिरनो क्षेत्र में कहीं रिश्तेदारी में पैदल जाने की बात बता रहे थे। पुलिस पड़ताल में जुटी है। 
 

गाजीपुर ( Uttar Pradesh) । ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। प्रेमी की पहचान आधार कार्ड से हुई। उसके जेब से लव लेटर और उसमें लिपटा गुलाब का सूखा फूल मिला है। लव लेटर और सूखा गुलाब मिला। वहीं, पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेने की विधिक कार्रवाई कर रही थी। तभी, उसी समय छत्रपति शिवजी टर्मिनल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी को जा रही थी। जिसे पुलिस और गांव वालों की मदद से लाल गमछा दिखा कर रोका गया। लोगों के मुताबिक यदि ट्रेन न रूकती तो हादसा भी हो सकता था। यह घटना फतेहपुर अटवा हाल्ट से 500 मीटर पश्चिमी छोर का है।

ट्रेन का इंजन देख सामने कूदे दोनों
ट्रेन का इंजन वाराणसी के तरफ जा रहा था। तभी, एक लड़का और एक लड़की अचानक ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की ठोकर लगने से लड़की का सिर फट गया और लड़के को भी गंभीर चोट लगी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर रेलवे के लाइन पर काम करने वाले और अटवा गांव के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तलाशी लेने पर लड़के की शिनाख्त आधार कार्ड से किशन कुमार राजभर (17) के रुप में हुई। वह वाराणसी जिले के रुपनपुर नटुई आशापुर का रहने वाला था, जबकि मृतक लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। 

Latest Videos

जेब से मिला लव लेटर
लड़के के जेब से एक प्रेम पत्र और गुलाब का फूल मिला था। फूल सूख चुका था। वह कागज में लिपटा था। साथ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड, एक मोबाइल व 70 रुपए नगद मिला। ऐसे में आशंका है ये दोनों प्रेमी युगल थे। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि दोनों 2 दिनों से क्षेत्र में घूम रहे थे। बिरनो क्षेत्र में कहीं रिश्तेदारी में पैदल जाने की बात बता रहे थे। पुलिस पड़ताल में जुटी है। 

कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...

इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी

लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच

कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप

इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss

बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस तरह का मास्क पहनना

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता