खाई थी साथ जीने मरने की कसमें, प्रेमी जोड़े को शादी से रोका तो सिंदूर से भरी मांग और झूल गए फांसी पर

दोनों के परिवार एक ही खानदान से थे।  दोनों ने अपने-अपने घरों में परिवार वालों के सामने अपनी बात रखी। दोनों के स्वजनों ने इस बात का विरोध किया और उनपर बंदिशें लगानी शुरू कर दी। इसके चलते दोनों का मिलना मुश्किल हो गया।
 

बांदा (उत्तर प्रदेश)। शादी के प्रस्ताव पर परिवार वालों ने हामी नहीं भरी तो प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे से मौत को गले लगा लिया। इसके पहले प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने दोनों के परिवारों से पूछताछ शुरू कर दी है।

इस कारण उठाया कदम
तिंदवारी के गांव में 21 वर्षीय युवक का 18 वर्षीय युवती से काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिवार एक ही खानदान से थे। प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला किया। इसपर दोनों ने अपने-अपने घरों में परिवार वालों के सामने अपनी बात रखी। दोनों के स्वजनों ने इस बात का विरोध किया और उनपर बंदिशें लगानी शुरू कर दी। इसके चलते दोनों का मिलना मुश्किल हो गया।

Latest Videos

नीम के पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव
सोमवार की रात दोनों योजना बनाकर घर से चोरी छिपे निकल गए। रात में खेतों में पहुंचकर दोनों ने साथ मरने की ठान ली। इसके बाद पास ही नीम के पेड़ की डाल में दुपट्टे से एक ही फांसी के फंदे से दोनों ने साथ में खुदकशी कर ली। युवती की मांग में सिंदूर भी भरा था। सुबह दोनों के शव नीम के पेड़ पर लटके देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में दोनों परिवार वाले भी पहुंच गए। ग्रामीणों में चर्चा रही कि लड़की मांग में सिंदूर भरने के बाद दोनों ने जान दी है।


(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल