खाई थी साथ जीने मरने की कसमें, प्रेमी जोड़े को शादी से रोका तो सिंदूर से भरी मांग और झूल गए फांसी पर

Published : Dec 18, 2019, 07:34 AM ISTUpdated : Dec 18, 2019, 01:43 PM IST
खाई थी साथ जीने मरने की कसमें, प्रेमी जोड़े को शादी से रोका तो सिंदूर से भरी मांग और झूल गए फांसी पर

सार

दोनों के परिवार एक ही खानदान से थे।  दोनों ने अपने-अपने घरों में परिवार वालों के सामने अपनी बात रखी। दोनों के स्वजनों ने इस बात का विरोध किया और उनपर बंदिशें लगानी शुरू कर दी। इसके चलते दोनों का मिलना मुश्किल हो गया।  

बांदा (उत्तर प्रदेश)। शादी के प्रस्ताव पर परिवार वालों ने हामी नहीं भरी तो प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे से मौत को गले लगा लिया। इसके पहले प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने दोनों के परिवारों से पूछताछ शुरू कर दी है।

इस कारण उठाया कदम
तिंदवारी के गांव में 21 वर्षीय युवक का 18 वर्षीय युवती से काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिवार एक ही खानदान से थे। प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला किया। इसपर दोनों ने अपने-अपने घरों में परिवार वालों के सामने अपनी बात रखी। दोनों के स्वजनों ने इस बात का विरोध किया और उनपर बंदिशें लगानी शुरू कर दी। इसके चलते दोनों का मिलना मुश्किल हो गया।

नीम के पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव
सोमवार की रात दोनों योजना बनाकर घर से चोरी छिपे निकल गए। रात में खेतों में पहुंचकर दोनों ने साथ मरने की ठान ली। इसके बाद पास ही नीम के पेड़ की डाल में दुपट्टे से एक ही फांसी के फंदे से दोनों ने साथ में खुदकशी कर ली। युवती की मांग में सिंदूर भी भरा था। सुबह दोनों के शव नीम के पेड़ पर लटके देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में दोनों परिवार वाले भी पहुंच गए। ग्रामीणों में चर्चा रही कि लड़की मांग में सिंदूर भरने के बाद दोनों ने जान दी है।


(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Case : कौन है स्कैंडल का असली किंग, काशी से रांची तक मचा हड़कंप
कफ सिरप केस में व्यापारियों को कोर्ट की शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा