लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी

लॉकडाउन में बिछड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में मुबंई से चंदौली आ गई। जिसके बाद युवक ने लड़की को स्वीकार करने से मना कर दिया। फिर लड़की ने पुलिस की मदद लेकर अपने प्यार को शादी के पड़ाव तक पहुंचाया।

चंदौली: उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली से एक ऐसी कहानी सामने आयी जिससे सुनकर हर कोई हैरान है। राज्य के चंदौली से एक रोचक प्रेम कहानी सामने आई है। दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया को चपेट में लिया था। इसके प्रभाव को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा था। लॉकडाउन लगने की वजह से लोगों का रोजगार चला गया। इतना ही नहीं बड़े शहरों में रह रहे मजदूरों को अपने घर पर पलायन करना पड़ा था। इस वजह से युवक और युवती की प्रेम कहानी अधूरी रह गई। वहीं प्रेमी की कोई खबर नहीं मिली तो युवती मुंबई से चंदौली आ गई और पुलिस की मदद से अपने प्रेमी के पास पहुंच गई।

प्रेमिका से बिना बताए वापस लौटा था घर
यह कहानी राज्य के चंदौली निवासी शमशाद अंसारी और मुंबई की रहने वाली आईशा की है। चंदौली का युवक मुंबई में अपने सपनों को साकार करने गया था, इसी दौरान उसकी मुलाकात आईशा से होती है। धीरे-2 दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और लिवइन में रहने लगे। लेकिन कोरोना के प्रकोप के बढ़ने की वजह से मुंबई समेत पूरे देश में लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन की वजह से लोगों का रोजगार चला गया। रोजगार छिनने की वजह से चंदौली निवासी शमशाद अंसारी का मुंबई में गुजारा करना मुश्किल हो गया। इस वजह से युवक अपने साथियों साथ अपनी प्रेमिका बिना कुछ बताए अपने घर वापस लौट आया।

Latest Videos

प्रेमी के घर का पता बैंक व डाकखाने से लगाया 
अपने घर सैयदराजा पहुंचने पर उसने अपना मोबाइल नंबर बंद करने के साथ मुबंई की युवती से नाता तोड़ लिया। एक साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी युवक न तो मुंबई वापस गया और न ही अपनी प्रेमिका से दोबारा संपर्क करना जरूरी समझा। वहीं दूसरी ओर मुंबई में मौजूद प्रेमिका का प्रेमी से संपर्क नहीं हो पा रहा था। जबकि उसे अपने प्रेमी के घर का पता भी नहीं था। जिसकी वजह से युवती ने मुंबई के स्थानीय थाने में अपने प्रेमी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखावाई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस द्वारा कोई कदम न उठाने पर युवती सोच में पड़ गई कि आखिर किस तरह वह अपने प्रेमी के पास पहुंचे। तभी उसको याद आता है कि उसका प्रेमी घरवालों को डाक खाने और बैंक से पैसा भेजता था।

घरवालों ने युवती को मिलने से कर दिया मना
युवती ने डाक खाने और बैंक से युवक के घर का पता चला और युवती बिना देर किए अपने प्रेमी के घर सैयदराजा पुहंच गई। लेकिन दोनों का मिलन आसान नहीं था। युवक के घरवालों ने युवती को युवक से मिलने नहीं दिया। इसकी पश्चात युवती अपने प्रेमी को पाने के लिए सैयदराजा थाने पहुंची और पुलिस को अपनी सारी कहानी सुनाई। जिसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों को मिलाने का फैसला किया। पुलिस की पहल पर प्रेमी ने कहा कि वह माता-पिता की उपस्थिति में निकाह करके युवती को साथ रखेगा और युवक का परिवार दोनों के निकाह के लिए राजी भी हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका मुंबई से चलकर आई थी। लॉकडाउन में घर लौटने के बाद युवक ने संबंध खत्म करने की कोशिश की। लेकिन प्रेमिका की तलाश करते हुए यहां तक आ गई। दोनों को एक करने के लिए हमारी ओर से पहल की गई। दोनों की रजामंदी से एक साथ रहने की हामी भर दी है। जल्द ही दोनों शादी करेंगे।

24 घंटे के अंदर ही आगरा के सराफ को छतरपुर से पुलिस ने किया बरामद, अगवा होने से पहले भाई से फोन पर हुई थी बात

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat