लखनऊ में PUBG के लिए कातिल बना बेटाः मां को मारी 6 गोली, 3 दिन शव के साथ रहा-बदबू आने पर डालता था रूम फ्रेशनर

Published : Jun 08, 2022, 08:25 AM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 11:58 AM IST
लखनऊ में PUBG के लिए कातिल बना बेटाः मां को मारी 6 गोली, 3 दिन शव के साथ रहा-बदबू आने पर डालता था रूम फ्रेशनर

सार

लखनऊ के पीजीआई इलाके में साधना अपने 16 साल के बेटे और 9 साल की बेटी के साथ रहती थी। मृतका के नाबालिग बेटा पबजी खेलना का आदी था जिसे खेलने से मना करती थी। इसी बात के बाद से नाराज होकर बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। शहर के पीजीआई इलाके में बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। पबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने मां साधना सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसको पबजी खेलने से मना रोका। छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी मार देगा।  इतना ही नहीं मां के शव के साथ दो दिन व तीन रात तक घर में रहा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो कमरे में मृतक साधना सिंह का शव मिला और पास ही एक पिस्टल पड़ी थी।

नाबालिग बेटे ने मां की हत्या करने के बाद गढ़ी कहानी
मंगलवार को शव से बदबू फैलने लगी तो पबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने कहानी गढ़ी और पिता को सूचना दी। जिसपर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के 16 साल के बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में बिजली का काम करने आए एक व्यक्ति ने उसकी मां की हत्या की है। वहीं मृतका की नौ साल की बेटी को भरोसे में लेकर पुलिस पूछताछ की तो सारा मामला खुला। पुलिस के मुताबिक मृतक साधना सिंह के पति सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर आसनसोल में तैनात हैं। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। 

एडीसीपी पूर्वी के मुताबिक बेटे ने मां के साथ बहन को भी धमकी
बता दें कि मूलरुप से वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में सुबेदार मेजर के पद पर तैनात है। वर्तमान में मृतका के पति पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हैं। राजधानी में वह परिवार के साथ पीजीआई के पंचखेड़ा स्थित जमुनापुरम कॉलोनी में रहते हैं। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक सेना में तैनात नवीन सिंह के परिवार में पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। तीनों पीजीआई में निर्मित मकान में रहते हैं। शनिवार रात को साधना दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। करीब तीन बजे नाबालिग लड़के ने अपनी मां को पबजी गेम खेलने से रोकने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह खेल का आदी था और उसकी मां उसे खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया। साथ ही छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में ले गया। 

रुम फ्रेशनर मारकर बदबू को भगाने की करता कोशिश 
पुलिस के मुताबिक 16 साल के नाबालिग बेटे ने शनिवार रात को मां की हत्या करने के बाद दो दिन व तीन रात तक घर में बहन के साथ पड़ा रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद वह बार-बार उस कमरे में जाता जहां मां का शव पड़ा था। उस कमरे में रुम फ्रेशनर मारकर बदबू को भगाने की कोशिश करता। लेकिन मंगलवार की रात करीब नौ बजे बदबू तेज हुई तो उसे डर लगने लगा इसलिए उसने अपने पिता को इसके बारे में सूचना दी कि मां को किसी ने मार दिया। हम दोनों को कमरे में बंद कर दिया था। जिसके बाद किसी तरह बाहर निकले। जिसके बाद उसके पिता नवीन सिंह ने पड़ोसी दिनेश तिवारी को कॉल कर घर पर वारदात होने की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी दिनेश नवीन के घर पर पहुंचे तो वहां दोनों बच्चे बरामदे में थे। उन्होंने पूछताछ की तो बताया कि किसी ने मां को मार दिया है। दिनेश कमरे में गये तो वहां बदबू से खड़ा नहीं हो सके। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बच्चों को बाहर ले गई। वहीं कमरे को सील कर दिया। शव की पड़ताल शुरू कर दी। वहीं नवीन सिंह के आने का इंतजार किया जा रहा है। 

सीडीएस की नियुक्ति के लिए मानकों में हुआ बदलाव, मिलिट्री की सबसे टॉप पोस्ट 6 माह से है खाली

आज एक आईएएस अधिकारी को जेल भेजने का समय है, जानिए क्यों हाईकोर्ट के जस्टिस को करनी पड़ी टिप्पणी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ