कांग्रेस की मैराथन दौड़ को लखनऊ प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, कांग्रेस नेता बोलीं- डरी हुई है तानाशाही योगी सरकार

Published : Dec 25, 2021, 08:13 PM IST
कांग्रेस की मैराथन दौड़ को लखनऊ प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, कांग्रेस नेता बोलीं- डरी हुई है तानाशाही योगी सरकार

सार

कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ कार्यक्रम को प्रशासन की अनुमति नहीं मिली। इसके लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला दिया है। आपको बता दें कि यह रैली रविवार को 1090 चौराहा लखनऊ से शुरू होनी थी। 

लखनऊ: कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ (Congress marathon) कार्यक्रम को प्रशासन (lucknow Administration) की अनुमति नहीं मिली। इसके लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का हवाला दिया है। आपको बता दें कि यह रैली रविवार को 1090 चौराहा लखनऊ से शुरू होनी थी। अब इजाजत न मिलने के कारण कांग्रेस इस मैराथन को 28 दिसंबर को कराने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि बिना अनुमति मिले ही कांग्रेस ने मैराथन दौड़ की घोषणा कर दी थी। साथ ही इस मैराथन दौड़ का जमकर प्रचार भी किया गया था। इस मैराथन दौड़ को हरी झंडी फिल्म अभिनेत्री मंदिरा बेदी और कांग्रेस के पूर्व सांसद राजीव शुक्ला (Rajiv shukla) को दिखानी थी। प्रशासन की ओर से इजाजत न मिलने पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के प्रति यूपी की लड़कियों के आकर्षण को देखकर योगी सरकार डर गई है। 

रविवार को लखनऊ और मेरठ में होनी थी मैराथन दौड़
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी ने दो दिन पहले बताया था कि हमने मेरठ में मैराथन करवायी थी, जहां पता चला कि लड़कियां आगे बढ़ना चाहती हैं। प्रियंका गांधी ने उनको यह मुकाम दिया है। उन्होंने 26 दिसंबर को लखनऊ और झांसी में मैराथन कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही थी। इसमें जीतने वाली लड़कियों में तीन को स्कूटी, 25 को स्मार्ट फोन, 100 को फिटनेस बैंड, 1000 को मैडल, 128 को ईनाम, प्रमाणपत्र दिए जाने थे।  इसके अलावा लड़की हूं लड़ सकती हूं टीशर्ट सभी प्रतिभागियों को देने की बात भी कही गयी थी।

कांग्रेस बोली- डरी हुई है तानाशाही योगी सरकार
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सीएम योगी ने आज ही इकाना स्टेडियम में लाखों की भागीदारी के दावे के साथ कार्यक्रम किया। क्या वहां धारा 144 नहीं है और क्या भाजपा के कार्यक्रम में कोविड का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पर्यटन विभाग ने उसी 1090 चौराहे से मैराथन कराई थी, फिर लड़की हूं, लड़ सकती हूं मैराथन पर क्यों? सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैराथन की इजाजत न देना योगी सरकार की तानाशाही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द