भारत यात्रा से जुड़ने के लिए अखिलेश-मायावती और ओपी राजभर को मिला इनवाइट, जानिए क्या है कांग्रेस का मास्टरप्लान

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करेगी। बता दें कि इस दौरान यह यात्रा यूपी के तीन जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का संदेश पूरे यूपी में देने की तैयारी की जा चुकी है। 

लखनऊ: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है। भले ही यह यात्रा प्रदेश के केवल 3 राज्यों से होकर गुजरेगी। लेकिन इसका मैसेज पूरे यूपी को देने की तैयारी की गई है। इस भारत जोड़ो यात्रा में सपा मुखिया अखिलेश यादव, सुभासुपा प्रमुख ओपी राजभर और बसपा प्रमुख मायावती समेत गैर भाजपा दलों को आमंत्रित किया गया है। वहीं सपा के सहयोगी और रालोद के जयंत चौधरी का इस यात्रा में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं बीते शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ भरतपुर में रैली कर उन्होंने भाजपा से खतौनी छीनने का संदेश दूर तक देने का प्रयास किया था। 

3 जिलों से निकलेगी ये य़ात्रा
वहीं राहुल गांधी की यात्रा यूपी के 3 जिलों में चार दिनों तक चलेगी। इस दौरान 110 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। बता दें कि यूपी में यह यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से प्रवेश करेगी। इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को यात्रा कैराना से होते हुए हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश कर जाएगी। बता दें कि जातीय गोलबंदी औऱ अलग-अलग कारणों के चलते यूपी के यह तीनों जिले खासा चर्चाओं में रहे हैं। वहीं पार्टी के नेता अनिल यादव के अनुसार, इस यात्रा में पिछड़ी जातियों के सभी नेताओं को शामिल करने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। कुशवाहा, राजभर, नाई, कुर्मी, बंजारा, सैनी, कश्यप, चौहान और शाक्य सहित अति पिछड़ी जाति के नेता राहुल गांधी के साथ पहली लाइन में चलेंगे।

Latest Videos

सियासी माहौल बनाने का प्रयास
इस दौरान राहुल गांधी अति पिछड़े वर्ग के नेताओं से अपनी समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं राहुल गांधी के साथ दलित और आदिवासी समुदाय के लोग भी पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका यादव भी पदयात्रा में नजर आएंगे। प्रियंका गांधी यूपी कांग्रेस की प्रभारी हैं। राहुल के साथ प्रियंका गांधी चारों दिन यात्रा करेंगीं। बता दें कि इससे पहले प्रियंका राहुल के साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान में पैदल यात्रा कर चुकी हैं। जिसके बाद अब वह यूपी में सियासी माहौल बनाने की कोशिश करेंगी। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बड़ी तैयारी की है। लखनऊ में राष्ट्रीय नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। बीते गुरुवार को सलमान खुर्शीद ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।

'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह