पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों पर अखिलेश का तंज, कहा- सरकार को भरने अपने खजाने हैं

Published : Mar 30, 2022, 03:19 PM IST
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों पर अखिलेश का तंज, कहा- सरकार को भरने अपने खजाने हैं

सार

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में लिखा कि कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं। सपा प्रमुख ने ट्वीट के साथ श्याम रंगीला का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पीएम मोदी की आवाज में इस मुद्दे पर व्यंग्य करते दिख रहे हैं।

लखनऊ: नौ दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बुधावार को भी पेट्रोल में 26 पैसे तो डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के कीमत में सबसे जयादा इजाफा डीजल के दामों में हुआ है। अखिलेश ने लगातार बढ़ रहे तेल के दामों को लेकर ट्वीट पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता से मिली राहत अब खत्म हो चुकी है। तेल की कीमतों में हर दिन हो रही वृद्धि से जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है। 

अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात
सपा अध्यक्ष ने सरकार पर तेल की कीमत बढ़ाकर खजाना भरने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में लिखा कि कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं। सपा प्रमुख ने ट्वीट के साथ श्याम रंगीला का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पीएम मोदी की आवाज में इस मुद्दे पर व्यंग्य करते दिख रहे हैं।

पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार की गई बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले 9 दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं।  

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट पेपर लीक मामले में एसटीएफ को सौंपी गई जांच, 24 जिलों के DIOS सस्पेंड

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में नहीं होगा एग्जाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!