पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों पर अखिलेश का तंज, कहा- सरकार को भरने अपने खजाने हैं

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में लिखा कि कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं। सपा प्रमुख ने ट्वीट के साथ श्याम रंगीला का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पीएम मोदी की आवाज में इस मुद्दे पर व्यंग्य करते दिख रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 9:49 AM IST

लखनऊ: नौ दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बुधावार को भी पेट्रोल में 26 पैसे तो डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के कीमत में सबसे जयादा इजाफा डीजल के दामों में हुआ है। अखिलेश ने लगातार बढ़ रहे तेल के दामों को लेकर ट्वीट पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता से मिली राहत अब खत्म हो चुकी है। तेल की कीमतों में हर दिन हो रही वृद्धि से जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है। 

Latest Videos

अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात
सपा अध्यक्ष ने सरकार पर तेल की कीमत बढ़ाकर खजाना भरने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में लिखा कि कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं। सपा प्रमुख ने ट्वीट के साथ श्याम रंगीला का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पीएम मोदी की आवाज में इस मुद्दे पर व्यंग्य करते दिख रहे हैं।

पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार की गई बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले 9 दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं।  

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट पेपर लीक मामले में एसटीएफ को सौंपी गई जांच, 24 जिलों के DIOS सस्पेंड

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में नहीं होगा एग्जाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts