लखनऊ: आजम खान का सरकारी आवास आकाश सक्सेना को हुआ अलॉट, SP नेता के सियासी सफर का गवाह था यह बंगला

राज्य संपत्ति विभाग ने बुधवार की शाम को सपा नेता आजम खान के दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी को बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को अलॉट किया है। बता दें कि दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी पिछले 40 दशकों से आजम के पास रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2022 5:13 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि लखनऊ के जिस सरकारी आवास से करीब चार दशकों तक आजम खान की सियासत चला करती थी। अब उन्हें वहां से बेदखल कर दिया गया है। आजम खान को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। जहां एक ओर हेट स्पीच मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के आकाश सक्सेना ने उपचुनाव में रामपुर सीट से उनके उम्मीदवार आसिम रजा को हरा दिया। इसके बाद अब आजम खान के सरकारी आवास का आवंटन राज्य संपत्ति विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है।

आजम खान के सरकारी आवास का आवंटन हुआ रद्द
बता दें कि आजम खान के विरोधी और बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना को यह आवास अलॉट किया गया है। बीते बुधवार को दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी को राज्य संपत्ति विभाग ने बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना को अलॉट किया है। दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी आजम खान या उनके करीबियों के पास ही रहा है। रामपुर किला किला ढहने के बाद आजम की सियासी सफर का गवाह रहा यह बंगला भी अब उनसे छिन गया है। बता दें कि जब आजम खान सीतापुर जेल से छूटे थे, इसके बाद भी वह इसी बंगले पर रुके थे। 

Latest Videos

आकाश सक्सेना ने बोली ये बात
सपा नेता आजम खान को अलॉट बंगला मिलने पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि नियम के अनुसार उन्हें सरकारी आवास मिला है। जब उन्हें पता चला कि उन्हें वहीं बंगला मिला है जहां से कभी आजम खान अपनी सियासत चलाया करते थे। इस पर आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्होंने इस आवास के बारे में काफी सुना है। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए रामपुर उपचुनाव में आकाश सक्सेना ने सदर सीट पर जीत दर्ज कर रामपुर में कमल खिलाया है। वहीं आजम खान के करीबी और सपा उम्मीदवार आसिम रजा को इस उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

विदेश के बाद देश में रोड शो करेगी योगी टीम, 7 बड़े शहरों में जाएंगे CM समेत कई मंत्री, जानिए पूरा प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts