बीजेपी के दिग्गजों को पछाड़ सपा से आए इस नेता ने लिस्ट में पहले स्थान पर किया कब्जा, संघमित्रा रहीं दूसरे पर

भाजपा के माइक्रो डोनेशन अभियान को लेकर सुनील बंसल की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है। जारी की गई इस लिस्ट में 30 नेताओं का नाम शामिल है। इस लिस्ट में नंबर वन पर आशीष यादव का नाम शामिल है। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 27, 2022 6:25 AM IST

लखनऊ: बीजेपी के माइक्रो डोनेशन अभियान में यूपी के टॉप 30 नेताओं की लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट संगठन मंत्री सुनील बंसल की ओर से फेसबुक पर साझा की गई है। इसी के साथ माइक्रो डोनेशन अभियान के सर्वश्रेष्ठ 30 पदाधिकारियों को भी बधाई दी है। इसमें पहले नंबर पर एमएलसी आशीष यादव का नाम है। जबकि दूसरे नंबर पर स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का नाम है। 

दूसरे स्थान पर संघमित्रा मौर्य का है कब्जा
लिस्ट में एमएलसी पवन सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक, सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, एमएलए अनिल सिंह का नाम टॉप 10 लोगों में शामिल है। आपको बता दें कि 26 अप्रैल को माइक्रो डोनेशन अभियान में संघमित्रा मौर्य ने कई लोगों को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Latest Videos

 

स्थापना दिवस पर हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत
गौरतलब है कि बीजेपी ने पार्टी के स्थापना दिवस के दिन माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगाकर मंत्री, विधायक, सांसद भी जुटे हुए हैं। पार्टी की ओर से नपो एप के जरिए चेन बनाकर माइक्रो डोनेशन अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के द्वारा यह जानकारी भी हो रही है कि किस नेता के माध्यम से कितने लोगों ने बीजेपी को चंदा दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को पछाड़कर बीजेपी से सपा में आए एलएलसी आशीष यादव का नाम है।

संघमित्रा के आंकड़ों ये हैं मायने 
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि संघमित्रा मौर्य इस माध्यम से अपना कद मजबूत दिखाना चाहती हैं। इसी के सात पिता की हार के बाद 2024 के चुनाव में बदायूं से अपना टिकट पक्का करना चाहती हैं। यही वजह है कि वह इन दिनों माइक्रो डोनेशन अभियान के जरिए न सिर्फ पार्टी में सक्रिय दिखाई दे रही हैं बल्कि अपनी निष्ठा को भी साबित करने का प्रयास कर रही हैं। 

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

लखनऊ के चिनहट में नर्स की एक लापरवाही से स्वस्थ नवजात की मौत, चिल्लाकर भी कुछ ना कर सकी बेबस मां

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh