10 साल पुराने मामले में BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी दोषी करार,कोर्ट ने 6 महीने की निगरानी पर रहने का दिया आदेश

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी दोषी दस साल पुराने मामले में दोषी करार है। कोर्ट ने छह महीने की निगरानी पर रहने का आदेश दिया है। इस मामले में उनके खिलाफ दस साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2022 1:47 PM IST

लखनऊ: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ निर्धारित समय सीमा खत्म होने के बाद चुनाव प्रचार करने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शुक्रवार को लखनऊ की अदालत में पेश हुई। इस दौरान अदालत ने जोशी को हिरासत में ले लिया है। दस साल पुराने मामले में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत पांच लोगों को दोषी करार दिया है। उसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में सभी दोषियों को सजा के तौर पर छह महीने की निगरानी पर रहने का आदेश देते हुए रिहा कर दिया है। दरअसल रीता पर समय खत्म होने के बाद चुनाव प्रचार करने का आरोप है।

30 दिन के अंदर जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने होंगे हाजिर
एमपी-एमएलए अदालत ने कहा कि छह महीने की साधारण निगरानी पर अच्छा चाल चलन रखने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष जाकर 20-20 हजार की दो जमानतों के साथ इतनी ही धनराशि का व्यक्तिगत मुचलका दाखिल भी करेंगे। दस साल पुराने मामले में कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी, संजय यादव, मनोज चौरसिया, राम सिंह और प्रभा श्रीवास्तव को आदेश दिया की वह 30 दिन के अंदर जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने हाजिर होंगे। निगरानी मामले में प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष उपस्थिति के दिन से मानी जाएगी। 

Latest Videos

20 अक्टूबर को गिरफ्तारी वारंट जारी करने का दिया आदेश
दरअसल यह मामला साल 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान का है। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर प्रचार समाप्त हो जाने के बाद प्रचार करने का आरोप लगा था। कोर्ट के वारंट पर शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सांसद जोशी हाजिर हुईं। उसके बाद कोर्ट ने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया। उनके खिलाफ यह मुकदमा स्टेटिक मेजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया था। आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ 20 अक्टूबर को गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया था। 

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज