लखनऊवासी कर सकेंगे सिटी बस में स्मार्ट सफर, इस योजना को करने जा रहे है लॉन्च

Published : May 20, 2022, 06:17 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 06:18 PM IST
लखनऊवासी कर सकेंगे सिटी बस में स्मार्ट सफर, इस योजना को करने जा रहे है लॉन्च

सार

सिटी बसों में यात्रियों को सहूलियत मिल सके उसके लिए प्रबंधन यात्रियों के लिए तीन तरह के स्मार्ट कार्ड जारी करने की तैयारी में है। 

लखनऊ: राजधानी वासियों के लिए अब सिटी बस का सफर और सुकून से भरा होने वाला है। अब नगर बस यात्रियों का सफर और स्मार्ट भी होने जा रहा है। नगर बस प्रबंधन यात्रियों की सहूलियत के लिए तीन तरह के स्मार्ट कार्ड जारी करने जा रहा है। एक मासिक पास आमजन के लिए यानी एमएसटी, दूसरा दिव्यांगों के लिए और तीसरा मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए बनाया गया है। यात्री इनके जरिए नगर बसों में अपनी कैशलेस सफर कर सकते हैं। इसका ट्रायल पूरा हो गया है। यह कार्ड मंडलायुक्त रंजन कुमार शनिवार को शाम चार बजे कमता बस स्टेशन से लांच करेंगे।

जानिए कैसे बनेगा स्मार्ट कार्ड
स्मार्ड कार्ड बनवाने के लिए यात्रियों को पहली बार सौ रुपये देकर सालभर के लिए पंजीयन कराना होगा। किसी भी तरह की दिक्कतों से बचने के लिए यात्री अपना पंजीयन आनलाइन lctsl.co.in पर करा सकता है। उसके बाद कार्ड जारी हो जाएंगे। तय नियमों के तहत इन्हें आगे बढ़ाना होगा। इसके बाद जो रूट एमएसटी या अन्य स्मार्ट कार्ड में निर्धारित किया गया है, यात्री उन पर ही सफर कर सकेगा।

किराए में मिलेगी 20 फीसद रियायत 
मेट्रो कार्ड की तरह ही अब सिटी बस में भी जो यात्री कार्ड से सफर करेगा उसको बीस फीसद की राहत मिलेगी। यानी कुल किराए का बीस प्रतिशत किराये में कम होगा। अभी तक विभाग की ओर से मैनुअल एमएसटी जारी होती थी। इससे लोग मनमाने तरीके से जहां चाहें वहीं की यात्रा करते थे। अब इस पर रोक लगेगी। जल्द ही आगे दो अन्य तरह की व्यवस्थाएं भी  लागू की जाएंगी।

कुछ अन्य सुविधांए अगले महीने तक मिलेंगी
स्मार्ड कोर्ड को लेकर बैंक प्रबंधन से बातचीत अंतिम दौर में है। जैसे ही यह अंतिम रूप लेगी, सुगम कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा टिकट वापसी के झंझट से निजात दिलाने के लिए नगर बस प्रबंधन क्यूआर कोड से टिकट भुगतान की व्यवस्था जल्द लागू करेगा।
लखीमपुर में बुजुर्ग महिला ने किया बड़ा कारनामा, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यवसायी को मारी गोली, मौके से हुए फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तीन तलाक के बाद प्यार की जीत! नूरजहां बनी पूनम देवी, हिंदू प्रेमी से की शादी
मांगा पानी, थमा दिया तेज़ाब! पानी समझकर पी गए दो सफाईकर्मी, एक की हालत नाज़ुक