लखीमपुर में बुजुर्ग महिला ने किया बड़ा कारनामा, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

Published : May 20, 2022, 05:57 PM IST
लखीमपुर में बुजुर्ग महिला ने किया बड़ा कारनामा, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

सार

कोतवाली मोहम्मदी के प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि ग्राम सभा बिजौली में पूर्व प्रधान प्रत्याशी मालती देवी का फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लखीमपुर: हर्ष फायरिंग के मामले तो आपने कई बार सुने और देखें होगें। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला आया जिसने सबको चौकने पर मजबूद कर दिया है। दरअसल एक बुजुर्ग महिला के छत पर  हर्ष फायरिंग करते वीडियो देख कर सब हैरान हो गए हैं। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। 

बुजुर्ग महिला के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कोतवाली मोहम्मदी के प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि ग्राम सभा बिजौली में पूर्व प्रधान प्रत्याशी मालती देवी का फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई
दो दिन पूर्व इसी गांव के प्रधान नीरज सिंह का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें प्रधान कई लाइसेंसी असलहों का प्रदर्शन करते दिखे थे। जिस पर मुकदमा लिख कर पुलिस ने प्रधान को जेल भेजा था। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह का कहना है कि दोनों मामलों में शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। 

बुजुर्ग होने के नाते महिला को नहीं किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ नागरिक होने के नाते महिला की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपित महिला के भतीजे अतुल को हिरासत में लिया है। अतुल का भी हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल बताया जा रहा है। उधर गांव के कुछ लोग मामला चुनावी रंजिश का बता रहे हैं। 

पुराना वीडियो किया जा रहा है वायरल
अभी दो दिन पूर्व ही हथियारों का प्रदर्शन का फोटो वायरल होने पर ग्राम प्रधान नीरज को पुलिस ने जेल भेजा था। लोगों का कहना है कि उसी रंजिश मे अब पूर्व महिला प्रत्याशी और उसके भतीजे का पुराना वीडियो वायरल किया गया है।

यूपी के 3 प्रमुख जिलों में 'डायल 112' का बताया गया फायदा, जानें कब-कब और किस कंडीशन में बुला सकते हैं '112'

सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा, ज्वाइंट बीडीओ की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महापरिनिर्वाण दिवस पर योगी की दो बड़ी घोषणाएँ, जानिए क्या बदलेगा यूपी में
तीन तलाक के बाद प्यार की जीत! नूरजहां बनी पूनम देवी, हिंदू प्रेमी से की शादी