
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थ्री स्टार होटल की पहली मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। शनिवार की देर रात गर्लफ्रेंड के साथ खुद का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए होटल पहुंचा था। मगर इस बीच अचानक से युवक कांच की खिड़की से नीचे गिर गया और प्रेमिका की चीख सुनकर होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा। इस हादसे की सूचना होटलकर्मियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने की वजह से युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
होटल में जिस कमरे को किया बुक उसी की खिड़की से गिरा युवक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर का है। यहां पर स्थिति थ्री स्टार होटल स्काई लाइन की पहली मंजिल से गिरकर युवक की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम सक्षम सिंह (26) है। वह आलमबाग का रहने वाला था और शनिवार की दोपहर 12 बजे रामनगर की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुद का जन्मदिन मनाने के लिए स्काई लाइन होटल पहुंचा था। होटल का कमरा नंबर 17 पार्टी के लिए बुक किया था। वहीं युवक ने शराब भी पी थी। करीब आठ बजकर तीस मिनट पर सक्षम होटल की खिड़की से गिर गया।
जांच में सामने आया कि कमरे में पीछे साइड की खिड़की से गिरा है युवक
पुलिस युवक की मौत को लेकर आत्महत्या, हत्या, विवाद समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। इस पूरे प्रकरण को लेकर कृष्णा नगर एसीपी नवीन द्विवेदी का कहना है कि होटल स्काई लाइन में युवक और युवती आए थे। फिलहाल जांच में सामने आया है कि कमरे के पीछे के साइड की खिड़की खुली हुई थी। यहीं से नशे में धुत्त सक्षम नीचे गिर गया। इस दौरान होटल में मौजूद सक्षम की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।
कानपुर: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे SP विधायक इरफान के मुकदमे, मिल सकती है आजीवन करावास की सजा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।