होटल में प्रेमिका के साथ बर्थडे मनाने पहुंचे युवक की मौत, कमरे के पीछे साइड की खिड़की खुली देख पुलिस भी हैरान

यूपी के जिले लखनऊ में प्रेमिका के साथ युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए थ्री स्टार होटल गया था। मगर वहां अचानक से कमरे की खिड़की से गिर जाने से हर कोई हैरान है। यह वहीं कमरा है, जहां दोनों ठहरे  थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 5:35 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थ्री स्टार होटल की पहली मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। शनिवार की देर रात गर्लफ्रेंड के साथ खुद का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए होटल पहुंचा था। मगर इस बीच अचानक से युवक कांच की खिड़की से नीचे गिर गया और प्रेमिका की चीख सुनकर होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा। इस हादसे की सूचना होटलकर्मियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने की वजह से युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

होटल में जिस कमरे को किया बुक उसी की खिड़की से गिरा युवक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर का है। यहां पर स्थिति थ्री स्टार होटल स्काई लाइन की पहली मंजिल से गिरकर युवक की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम सक्षम सिंह (26) है। वह आलमबाग का रहने वाला था और शनिवार की दोपहर 12 बजे रामनगर की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुद का जन्मदिन मनाने के लिए स्काई लाइन होटल पहुंचा था। होटल का कमरा नंबर 17 पार्टी के लिए बुक किया था। वहीं युवक ने शराब भी पी थी। करीब आठ बजकर तीस मिनट पर सक्षम होटल की खिड़की से गिर गया। 

Latest Videos

जांच में सामने आया कि कमरे में पीछे साइड की खिड़की से गिरा है युवक
पुलिस युवक की मौत को लेकर आत्महत्या, हत्या, विवाद समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। इस पूरे प्रकरण को लेकर कृष्णा नगर एसीपी नवीन द्विवेदी का कहना है कि होटल स्काई लाइन में युवक और युवती आए थे। फिलहाल जांच में सामने आया है कि कमरे के पीछे के साइड की खिड़की खुली हुई थी। यहीं से नशे में धुत्त सक्षम नीचे गिर गया। इस दौरान होटल में मौजूद सक्षम की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। 

कानपुर: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे SP विधायक इरफान के मुकदमे, मिल सकती है आजीवन करावास की सजा

कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कलाई की मसल्स डैमेज, 500 से ज्यादा बरसाई लाठियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh