
लखनऊ: डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद से ही ब्रजेश पाठक लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंच कर ब्रजेश पाठक ने वहां की व्यवस्था का जायजा लिया था। अव्यवस्था मिलने पर वहां के प्रशासन को फटकार भी लगाई थी। अब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
'बिना इलाज के अस्पताल से वापस ना जाए मरीज'
उन्होंने कहा कि अस्पतालों के निदेशक, प्रमुख अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिक्षक यह सुनिश्चित करें कि सभी डाक्टर व कर्मी अपनी कार्यावधि में अस्पताल में उपस्थित रहें। बिना इलाज के मरीज अस्पताल से वापस न जाए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश
उप मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलों के अपर निदेशकों व जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) से जुड़े। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का समय-समय पर अपर निदेशक व सीएमओ दौरा करें। अनुपस्थित व देर से आने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
हर हाल में अस्पतालों के मुख्य द्वार पर पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था की जाए। ताकि किसी भी रोगी को परेशानी का सामना न करना पड़े। मरीजों को हर हाल में अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराई जाए। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता अस्पतालों में होनी चाहिए। जो डाक्टर बाहर से दवा लिखते हुए पकड़े गए उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सभी चिकित्सालयों में जहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन आदि उपलब्ध है, वह क्रियाशील रहे इसके पुख्ता इंतजाम करें।
यूपी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार का बड़ा कदम, 5381 नए पद किए जाएंगे सृजित
बसपा सरकार में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस कस रही शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।