बसपा सरकार में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस कस रही शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

Published : Apr 02, 2022, 09:03 AM ISTUpdated : Apr 02, 2022, 11:26 AM IST
बसपा सरकार में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस कस रही शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

सार

उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में याकूब के खिलाफ 1986 में पहला मुकदमा दर्ज बताया गया है। इसके अलावा हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे याकूब के खिलाफ हैं। कुल नौ मुकदमे रिकॉर्ड में मिले हैं। याकूब के बच्चों और पत्नी का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पूरी लिस्ट बनाने के बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।  

मेरठ: बसपा सरकार में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की फिराक में है। इसके लिए याकूब और उनके परिवार का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है।

अवैध रूप से किया जा रहा था मीट का भंडारण
याकूब का खरखौदा के अलीपुर में अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से मीट प्लांट है। इस प्लांट में अवैध रूप से मीट का भंडारण और पैकिंग कराई जा रही थी। बुधवार रात करीब तीन बजे से पुलिस टीम कार्रवाई में लगी और दबिश दी गई। 

बेटों और पत्नी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने हाजी याकूब, उनके दोनों बेटों और पत्नी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद याकूब और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस-प्रशासन घेराबंदी में लगा है। याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने याकूब कुरैशी और परिवार के खिलाफ दर्ज तमाम मामलों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

हाजी याकूब के खिलाफ 2017 में आखिरी मुकदमा लिसाड़ी गेट थाने में लिखा गया। इसके अलावा तीन मुकदमे कोतवाली, दो मुकदमे देहली गेट और चार मुकदमे लिसाड़ी गेट में दर्ज हैं। इनमें से कुछ में याकूब दोष मुक्त हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट भी पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है।

गैंगस्टर की कार्रवाई कराई जाएगी
एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया कि याकूब कुरैशी के बेटे इमरान के नाम पर मीट प्लांट बताया गया है। इस मीट प्लांट में अवैध रूप से मीट पैकिंग और सप्लाई किया जा रहा था। याकूब, उसके बेटों और पत्नी समेत कुल 14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। गैंगस्टर की कार्रवाई कराई जाएगी, जिसके लिए पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

10 को भेजा गया जेल
खरखौदा पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी के मीट प्लांट से जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया, उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। कुल 14 के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बरामद मीट का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। 

नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, सुबह से ही मंदिरों में लगी भारी भीड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम
CM योगी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादें, आर्थिक मदद व शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश