शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने पर बोले डिप्टी सीएम केशव- हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं

मौर्य ने यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अभी तो हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है। हाल ही में यादव, भतीजे खिलेश की तरफ से बुलाई गई सहयोगी दलों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। शिवपाल समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2022 4:28 AM IST

लखनऊ: कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा के कुनबे का एक और बड़ा नाम बीजेपी के साथ आने वाला है। इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वख्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल अखिलेश यादन ने विधानसभा चुनाव के बाद शिवपाल यादव को एक बार फिर दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया। शिवपाल यादव ना घर के रहे ना घाट के। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात ने सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं।  हालांकि, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'फिलहाल के लिए' इन बातों को खारिज किया है। 

सीएम योगी से कोई भी कर सकता है मुलाकात
मौर्य ने यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अभी तो हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है। हाल ही में यादव, भतीजे खिलेश की तरफ से बुलाई गई सहयोगी दलों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। शिवपाल समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ हमारे मुख्यमंत्री हैं और कोई भी उनसे मुलाकात कर सकता है। फिर चाहे वे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी हों... और अखिलेश यादव भी उनसे मिल चुके हैं।'

Latest Videos

शिवपाल के जाने से मुलायम परिवार की पीढ़ी की सियासत हो जाएगी खत्म
मुलायम सिंह के भाई प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव कभी भी बीजेपी में आ सकते हैं। अखिलेश के परिवार वाले ही अखिलेश का साथ लगातार छोड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव की इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो चुकी हैं। बता दें कि शिवपाल के जाते ही मुलायम परिवार की पीढ़ी की सियासत सपा से खत्म हो जाएगी। 

दरअसल विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीते शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति बनानी थी, लेकिन इससे पहले सपा में एक बार फिर अंदरुनी झगड़े की आहट सुनाई देनी लगी। अखिलेश यादव ने एक बार फिर चाचा शिवपाल यादव को बड़ा झटका देते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

यूपी में युवाओं को 100 दिन में मिलेंगी 10 हजार नौकरियां , सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अस्पतालों के संविदाकर्मियों को दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश रद्द

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal