
लखनऊ: शहर की सैर को लेकर जल्द ही हेरिटेज क्षेत्र में ट्राम चलाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्राम को हुसैनाबाद से लेकर लामार्टिनियर कॉलेज तक चलाया जाएगा। वहीं इसको लेकर एलडीए गोमती रिवर फ्रंट को भी विकसित करेगा। मंडलायुक्त और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने इसको लेकर प्रदेश के सलाहकार और पूर्व आईएएस अधिकारी केशव वर्मा के साथ बैठक भी की।
ग्रीन कॉरिडोर में बदलाव का सुझाव
बैठक में केशव वर्मा ने इसे ग्रीन कॉरिडोर में बदलाव करने का सुझाव भी दिया है। साबरमती रिवर फ्रंट विकसित करने वाले केशव वर्मा ने कहा कि गोमती नदी को विकसित करने से इसकी सुंदरता भी बढ़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रीन कॉरिडोर से ही गोमती नदी की तरफ उतरने के लिए रास्ते बनेंगे और योग करने के लिए सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा। यहां कई अन्य सुविधाओं को भी विकसित करने का सुझाव भी दिया गया है।
कैसरबाग से लामार्टीनियर तक चलेगा ट्राम
ट्राम चलाने के लिए हेरिटेज क्षेत्र कैसरबाग से लामार्टीनियर तक का रुट तय किया गया है। यह रुट कैसरबाग, परिवर्तन चौक, हजरतगंज, राजभवन, विक्रमादित्य मार्ग चौराहा, कालिदास चौराहा होते हुए लामार्टीनियर कॉलेज तक प्रस्तावित है। हालांकि अभी इसको लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ भी सर्वे किया जाएगा।
माना जा रहा है कि विजन डॉक्यूमेंट और संयुक्त सर्वे के बाद ही ट्राम सर्विस का डीपीआर बन कर सामने आएगा। ज्ञात हो कि इससे पहले भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से शासन में कैसरबाग से ऐतिहासिक स्थलों को जोड़कर सेंट्रल हेरिटेज पार्क बनाने के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया था। इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से स्वीकृति भी दे दी गई है।
ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।