लखनऊ के हेरिटेज क्षेत्र में अब पर्यटक उठा सकेंगे ट्राम की सैर का लुत्फ, तैयार हो रही योजना

लखनऊ के हेरिटेज क्षेत्र में ट्राम चलाने को लेकर तैयारी हो रही है। इसको लेकर बैठक भी की जा चुकी है। ट्राम के संचालन को लेकर कैसरबाग से लामार्टीनियर तक के रुट को तय किया गया है। हालांकि इसे लेकर अभी यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ भी सर्वे किया जाएगा। 

लखनऊ: शहर की सैर को लेकर जल्द ही हेरिटेज क्षेत्र में ट्राम चलाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्राम को हुसैनाबाद से लेकर लामार्टिनियर कॉलेज तक चलाया जाएगा। वहीं इसको लेकर एलडीए गोमती रिवर फ्रंट को भी विकसित करेगा। मंडलायुक्त और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने इसको लेकर प्रदेश के सलाहकार और पूर्व आईएएस अधिकारी केशव वर्मा के साथ बैठक भी की। 

ग्रीन कॉरिडोर में बदलाव का सुझाव 
बैठक में केशव वर्मा ने इसे ग्रीन कॉरिडोर में बदलाव करने का सुझाव भी दिया है। साबरमती रिवर फ्रंट विकसित करने वाले केशव वर्मा ने कहा कि गोमती नदी को विकसित करने से इसकी सुंदरता भी बढ़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रीन कॉरिडोर से ही गोमती नदी की तरफ उतरने के लिए रास्ते बनेंगे और योग करने के लिए सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा। यहां कई अन्य सुविधाओं को भी विकसित करने का सुझाव भी दिया गया है। 

Latest Videos

कैसरबाग से लामार्टीनियर तक चलेगा ट्राम 
ट्राम चलाने के लिए हेरिटेज क्षेत्र कैसरबाग से लामार्टीनियर तक का रुट तय किया गया है। यह रुट कैसरबाग, परिवर्तन चौक, हजरतगंज, राजभवन, विक्रमादित्य मार्ग चौराहा, कालिदास चौराहा होते हुए लामार्टीनियर कॉलेज तक प्रस्तावित है। हालांकि अभी इसको लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ भी सर्वे किया जाएगा। 

माना जा रहा है कि विजन डॉक्यूमेंट और संयुक्त सर्वे के बाद ही ट्राम सर्विस का डीपीआर बन कर सामने आएगा। ज्ञात हो कि इससे पहले भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से शासन में कैसरबाग से ऐतिहासिक स्थलों को जोड़कर सेंट्रल हेरिटेज पार्क बनाने के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया था। इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से स्वीकृति भी दे दी गई है। 

ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा

सीतापुर में महंत ने कैमरे के सामने मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य