लखनऊ: संदिग्ध हालत में हुई पूर्व मंत्री की बेटी की मौत, 2 दिनों तक बाथरूम में ही पड़ा रहा शव

Published : Jul 10, 2022, 03:54 PM IST
लखनऊ: संदिग्ध हालत में हुई पूर्व मंत्री की बेटी की मौत, 2 दिनों तक बाथरूम में ही पड़ा रहा शव

सार

लखनऊ के गोमतीनगर में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी प्रतिमा श्रीवास्तव का शव मिला। उनका शव घर के ही बाथरूम में पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ: गोमतीनगर के विपुलखंड इलाके में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी प्रतिमा श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मृतका के महानगर निवासी बहनोई ने पुलिस को दी। बहनोई राजेंद्र श्रीवास्तव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। 

पिता के निधन के बाद से घर में अकेले रह रही थी प्रतिमा
मृतका के बहनोई राजेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि वह परिवार के साथ महानगर में रहते हैं। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव उनके ससुर हैं। बीते वर्ष ही उनका निधन हो गया था। मूलतः जौनपुर के रहने वाले ओम प्रकाश श्रीवास्तव 1991 में मुलायम सिंह यादव की सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री बने थे। पिता के निधन के बाद से ही प्रतिमा घर पर अकेली रहती थी। राजेंद्र ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी ने प्रतिमा को कई फोन कॉल किए लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। पहले इस बात पर किसी ने भी गौर नहीं किया। हालांकि दूसरे दिन जब फोन नहीं उठा तो उन्हें चिंता हुई। 

बाथरूम में पड़ा हुआ था युवती का शव 
राजेंद्र श्रीवास्तव जब गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित प्रतिमा के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़ा गया और अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। प्रतिमा का शव बाथरूम में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि शव तकरीबन दो दिनों से बाथरूम में ही पड़ा था। मामले को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन प्रतिमा की मौत के बाद सदमे में हैं। उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर किस तरह से उसकी मौत हो गई। 

पंचतत्व में विलीन हुईं मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता, बेटे प्रतीक ने दी मुखाग्नि

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

National Youth Day 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर CM योगी का संदेश- 'युवा शक्ति से बनेगा विकसित भारत 2047'
कभी फ्लाइट तो कभी 3 करोड़ की कार, कौन हैं CM योगी के चहेते सतुआ बाबा