लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था

Published : May 18, 2022, 03:31 PM IST
लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था

सार

लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जल्द ही 400 बेड बढ़ जाएंगे इसके बाद यहां बेडों की संख्या बढ़कर 800 पहुंच जाएगी। अभी तक लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में सर्वाधिक 760 बेड थे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जल्द ही 400 बेड बढाए जाएंगे। इन बेड के बढ़ने से अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी। इसके साथ ही सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में हो जाएंगे। अभी 760 बेड वाला बलरामपुर अस्पताल ही प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है। हालांकि अब बेड बढ़ने के बाद सिविल अस्पताल सर्वाधिक बेड वाला अस्पताल हो जाएगा। 

निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण को मिली मंजूरी
आपको बता दें कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अस्पताल के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण के लिए निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी दी गई है। इसी के साथ सिविल अस्पताल के बगल में सूचना विभाग से मिली जमीन पर भी पांच मंजिला भवन बनाने की तैयारी की जा रही है। जहां पर भवन निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा वहां भवन में यूरोलॉजी, न्यूरोलाजी, गैस्ट्रोइंट्रोलाजी और कैथ लैब की सुविधा मौजूद रहेगी। जबकि हीमोडायलिसिस की सुविधा के साथ में अति गंभीर रोगियों के लिए 50 बेड का आईसीयू भी बनाया जाएगा। वहीं इस बीच अस्पताल के ओल्ड ओपीडी के कमरा नंबर 13 से लेकर इलाहाबाद बैंक तक के भवन को ध्वस्त किया जाएगा। 

पार्किंग की समस्या का भी होगा निपटारा
यहां पर आठ मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसमें पहले तल पर ओपीडी होगी और आठवें तल पर प्रशासनिक कार्यालय होगा। यहां जल्द ही पार्किंग की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। इसके लिए दो तल का पार्किंग भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। सूचना विभाग की जमीन पर भी बनने वाले भवन में दो मंजिला पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल में बेड के बढ़ने के बाद यहां आने वाले तमाम रोगियों को जिन्हें पहले अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता था उससे छुटकारा मिल जाएगा।

तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, गैगस्टर के कहने पर वसूली का आरोप

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा