लखनऊ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यापारी से मांगी रंगदारी, मूसेवाला की तरह हत्या करने की दी धमकी

लखनऊ में सर्राफ व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसमें उसने गैंगस्टर गोल्डी बहाड़ के नाम पर लाखों रुपए की मांग रखी है। इतना ही नहीं सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी भी दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 5:54 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 11:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शहर के सर्राफ व्यापारी से रंगदारी मांगी है। जिले के सरोजनीनगर इलाके में रहने वाले अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को वॉट्सऐप कॉल करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नहीं मांग न पूरी होने पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी भी दी गई है। सर्राफ व्यापारी ने सरोजनीनगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

व्हॉट्सऐप कॉस में अनजान नंबर से आया कॉल
रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही सर्राफ व्यापारी की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित सर्राफ व्यापारी जितेंद्र कुमार के बताया कि मंगलवार सुबह एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग से बोलने की बात कहते हुए 10 पेटी यानी 10 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा। इसके अलावा कहा कि शाम 5 बजे तक रुपये देना और अगर ऐसा नहीं किया तो अगले दिन का सूरज नहीं देख पाओगे। 

Latest Videos

धमकी मिलने के बाद अधिकारियों को किया सूचित
सर्राफ धमकी देने वाले से कहते है कि वह काफी परेशान हैं तो इस पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि हम परेशानी दूर कर देंगे। जो हमारी सेवा नहीं करता है, हम उसकी कर देते हैं। जैसे सिद्धू मूसेवाला की सेवा की है, वैसे आपकी सेवा कर देंगे। इसके पश्चात धमकी देने वाले ने 10 पेटी की डिमांड की। इस तरह की मिली धमकी को लेकर पीड़ित ने पुलिस के साथ-साथ आलाधिकारियों को भी सूचना दी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित सर्राफ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उनकी सुरक्षा में तीन सिपाहियों को लगा दिया गया है। आर्य के मुताबिक, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। 

आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदे की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को कार्बन से मुक्त करने के लिए मंदिर प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts