लखनऊ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यापारी से मांगी रंगदारी, मूसेवाला की तरह हत्या करने की दी धमकी

Published : Jun 09, 2022, 11:24 AM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 11:26 AM IST
लखनऊ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यापारी से मांगी रंगदारी, मूसेवाला की तरह हत्या करने की दी धमकी

सार

लखनऊ में सर्राफ व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसमें उसने गैंगस्टर गोल्डी बहाड़ के नाम पर लाखों रुपए की मांग रखी है। इतना ही नहीं सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी भी दी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शहर के सर्राफ व्यापारी से रंगदारी मांगी है। जिले के सरोजनीनगर इलाके में रहने वाले अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को वॉट्सऐप कॉल करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नहीं मांग न पूरी होने पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी भी दी गई है। सर्राफ व्यापारी ने सरोजनीनगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

व्हॉट्सऐप कॉस में अनजान नंबर से आया कॉल
रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही सर्राफ व्यापारी की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित सर्राफ व्यापारी जितेंद्र कुमार के बताया कि मंगलवार सुबह एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग से बोलने की बात कहते हुए 10 पेटी यानी 10 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा। इसके अलावा कहा कि शाम 5 बजे तक रुपये देना और अगर ऐसा नहीं किया तो अगले दिन का सूरज नहीं देख पाओगे। 

धमकी मिलने के बाद अधिकारियों को किया सूचित
सर्राफ धमकी देने वाले से कहते है कि वह काफी परेशान हैं तो इस पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि हम परेशानी दूर कर देंगे। जो हमारी सेवा नहीं करता है, हम उसकी कर देते हैं। जैसे सिद्धू मूसेवाला की सेवा की है, वैसे आपकी सेवा कर देंगे। इसके पश्चात धमकी देने वाले ने 10 पेटी की डिमांड की। इस तरह की मिली धमकी को लेकर पीड़ित ने पुलिस के साथ-साथ आलाधिकारियों को भी सूचना दी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित सर्राफ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उनकी सुरक्षा में तीन सिपाहियों को लगा दिया गया है। आर्य के मुताबिक, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। 

आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदे की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को कार्बन से मुक्त करने के लिए मंदिर प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है प्लान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर