
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ शपथ लेने के बाद जबरदस्त एक्शन मोड में आ गए। जीरो टालरेंस नीति के तहत सीएम योगी ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई की है। पहले भ्रष्टचार के आरोप में सोनभद्र डीएम टीके शिबू को निलंबित किया, इसके कुछ ही देर बाद अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार को हटा दिया। फिलहाल जब तक गाजियाबाद कप्तान की कुर्सी खाली है तब तक आइजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को गाजियाबाद संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
हाल में हुईं ये घटनाएं
गाजियाबाद में 28 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोलपंप कर्मियों से 25 लाख रुपये लूट लिये थे। विरोध पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। इस वारदात को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानून-व्यवस्था पर सवाल भी उठाया था।
भाजपा नेता से हुआ था विवाद
इससे पूर्व 23 मार्च को गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने निजी कंपनी में घुसकर 10 लाख रुपये लूट लिये थे। इसी दिन शहर में बदमाशों ने असलहे के जोर पर एक महिला के जेवर भी लूटे थे। लगातार हो रही संगीन घटनाओं पर एसएसपी अंकुश लगाने में नाकाम रहे। 10 मार्च को मतगणना के दिन पवन कुमार का कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं से विवाद भी हुआ था।
नई सरकार के गठन के बाद आईपीएस पर ये पहली कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के चलते पवन कुमार के निलंबन की कार्रवाई की गई है। नई सरकार के गठन के बाद किसी आइपीएस अधिकारी के विरुद्ध की गई यह पहली कार्रवाई है।
सीएम योगी के पिछले शासनकाल में भ्रष्टाचार व शासकीय दायित्वों में लापरवाही के चलते 17 आइपीएस अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हुई थी। जिनमें महोबा में क्रशर कारोबारी की आत्महत्या के मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार निलंबन की कार्रवाई के बाद भाग निकले थे। बाद में उन्हें कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था और वह अब तक फरार हैं।
शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने पर बोले डिप्टी सीएम केशव- हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं
यूपी में युवाओं को 100 दिन में मिलेंगी 10 हजार नौकरियां , सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अस्पतालों के संविदाकर्मियों को दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश रद्द
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।