गेहूं खरीदने अब गांव-गांव जाएगी सरकार, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए तैयार की गई पूरी योजना

खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से तैयार की गई व्यवस्था के बाद मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गांव-गांव जाकर गेहूं खरीद की जाएगी। इसको लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। सरकार ने गेहूं खरीद को लेकर जो लक्ष्य रखा था उसमें पीछे रहने के बाद यह पूरी रणनीति बनाई गई है। 

लखनऊ: प्रदेश की किसानों को अब गेंहू बेचने के लिए क्रय केंद्रों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसको लेकर खाद्य और रसद विभाग एक व्यवस्था तैयार कर रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गांव-गांव जाकर गेहूं खरीदा जाएगा। 

5 हजार क्रय केंद्र किए गए हैं स्थापित
गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेशभर में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। इसके लिए लगभग साढ़े 5 हजार क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन क्रय केंद्रों पर किसी को भी परेशानी न हो इसके लिए पेयजल, छाया और अन्य जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं। सरकार की ओर से किए गए कई प्रयासों के बावजूद बीते एक माह में महज 1.28 लाख मीट्रिक टन की गेहूं खरीद ही हो पाई है। हालांकि सरकार ने इसे साठ लाख टन का लक्ष्य रखा था। 

Latest Videos

सरकार ने तैयार की है ये योजना
दरअसल खरीद में आ रही इस कमी का कारण है कि बाजार में गेहूं 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव पर मिल रहा है। जबकि सरकारी केंद्रों पर गेहूं की एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल ही है। इसी मूल्य पर गेहूं की खरीद हो रही है। इसके चलते सरकार का लक्ष्य काफी दूर दिखाई पड़ रहा है। खरीद बढ़ाने के लिए ही मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीदने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर क्रय केंद्र प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं और ग्राम प्रधानों से बातचीत भी करेंगे। जिस गांव में खरीद के आसार होंगे वहां कांटा लगाकर गेहूं खरीदा जाएगा। इसके बाद ट्रक से इसे लोड कर सीधे भारतीय खाद्य निगम भेजा जाएगा। वहीं निगम से डिपो तक की वास्तविक दूरी का भुगतान टेंडर की दरों के अनुसार परिवहन विभाग के ठेकेदारों को किया जाएगा। 

सरकारी क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, इन 3 फायदों की वजह से किसानों का हो रहा मोहभंग

वाराणसी की इस बेटी के फैन हैं पीएम मोदी और सीएम योगी, जानिए क्यों प्रधानमंत्री ने खुद किया था शिखा को प्रणाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!