लखनऊ: झाड़‍ियों में मिले मासूम के कपड़े, जानिए बदला लेने के लिए बच्ची को कैसी दी गई दर्दनाक मौत

Published : May 16, 2022, 01:50 PM IST
लखनऊ: झाड़‍ियों में मिले मासूम के कपड़े, जानिए बदला लेने के लिए बच्ची को कैसी दी गई दर्दनाक मौत

सार

राजधानी में कुछ दिनों पहले शौचालय की टंकी में एक साल की मासूम का शव मिला था। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में पुलिस को मासूम के कपड़े झाड़ियों में मिले है। किशोर ने बच्ची को दर्दनाक मौत दी थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुछ दिनों पहले सैरपुर इलाके में एक साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था। जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके कपड़े झाड़ियों से बरामद कर लिए है। किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि किशोर ने हत्या से पहले मासूम के कपड़े झाड़ियों में फेंक दिए थे। उन्हीं कपड़ों को पुलिस ने झाड़ियों से बरामद कर लिया है।

पूछताछ में किशोर ने बताई ये बात
पुलिस ने किशोर से पूछा तो उसने बताया कि मासूम के पिता आए दिन उसे, उसकी दादी, दादा और मरी हुई मां को अपशब्द कहते थे। इतना ही नहीं चार दिन पहले ही किशोर को दो थप्पड़ भी मारे थे। इसी से नाराज होकर उसने बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। एसीपी अलींगज सैयद अली अब्बास ने बताया कि मासूम के पिता 12 मई की रात बड़ी बेटी के साथ एक परिचित की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए निकले थे।

स्कूल की शौचालय टंकी में था डाला
एसीपी अलीगंज सैयद अली अब्बास ने आगे बताया कि उसी दौरान उनकी छोटी बेटी पीछे-पीछे गली में आ गई थी। उसपर किसी का ध्यान ही नहीं गया। इसी दौरान किशोर ने बच्ची को गोद में उठाया और स्कूल में लेकर चला गया था। इसके बाद उसके कपड़े उतार दिए थे और झाड़ियों में फेंक दिया था। स्कूल की शौचालय की टंकी में डालने के दौरान उसने बच्ची के दोनों पैर रस्सी से बांधकर उसमें एक ईंट लटका दी थी ताकि मासूम का शव पानी की टंकी से बाहर न निकले।

लोगों ने किशोर को बच्ची ले जाते था देखा
किशोर जब बच्ची को उठाकर ले गया था तब स्थानीय लोगों ने देखा था जिससे पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश जल्द कर दिया। पुलिस ने साक्ष्य संकलने के बाद बाल अपचारी को बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे राजकीय बाल सुधार गृह भेज दिया गया। दरअसल सैरपुर इलाके में बीती शुक्रवार रात दुगौर प्राथमिक विद्यालय की टंकी में मिला था। हत्यारे किशोर ने बच्ची के पैर ईंट से बांध दिए थे ताकि उसका शव उतराकर बाहर न निकले। मामले के खुलासा होने के बाद पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है।

फोन पर बात करने से मना करने पर बेटी बनी हैवान, अपनी मां को ही धक्का देकर सिलबट्टे से किया था हमला

रायबरेली: घाट पर स्नान करने गई महिला की गला घोंटकर हत्या, कुछ दूरी पर बैठे पति को नहीं लगी भनक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल
पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा