लेटे दारोगा के बिगड़े बोल, फरियादी को मुकदमा करने की दी धमकी, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

Published : May 16, 2022, 02:04 PM IST
लेटे दारोगा के बिगड़े बोल, फरियादी को मुकदमा करने की दी धमकी, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

सार

लखनऊ में मड़ियांव थाने के अजीज नगर चौकी प्रभारी संतोष सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है।  जिसमें वह फरियादी को डपट कर भगा रहे हैं। वीडियो में दारोगा चौकी के भीतर बिस्तर पर लेटे हुए हैं। फरियादी अपने मुकदमे की प्रगति के बारे में पूछ रहा था।

लखनऊ:  अपराध और पुलिस का रवैया न सुधरने के कारण जहां सीएम योगी ने बीते दिनों डीजीपी तक को बदल दिया। उसके बाद भी अपराध पर सीएम की जीरो टालरेंस नीति पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस वालों को सरकार कोई भी डर या खौफ नहीं है वो बेझिझक जो मन है कर रहै है। ऐसा ही ताजा मामला लखनऊ के मड़ियांव थाने की अजीजनगर चौकी का है।

फरियादी चौकी प्रभारी से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाने आया था
ये मामला कुछ ऐसा है कि फरियादी चौकी प्रभारी से जान खतरे में है और सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहा है। वहीं, बेड पर लेटे दारोगा जी उसकी समस्या का निस्तारण करने के बजाए डपटकर भगा दिया। सोमवार शाम इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में अजीज नगर चौकी प्रभारी संतोष सिंह चौकी के अंदर बेड पर लेटे हैं। इस बीच एक फरियादी पहुंचता है। जो की उसके द्वारा दर्ज कराया गए मुकदमे के बारे में पूछता है। इसा पर पुलिस कर्मी उसको फटकार लगाते है। उसके बाद दारोगा उसको सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग का हवाला देते हैं। 

दारोगा ने कहा जिसने तुम्हे पैदा किया वह होगा तुम्हारी जान का जिम्मेदार 
इस पूरे मामले पर फरियादी कहता है कि 'उसकी जान खतरे में है। उसके साथ अगर कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इसपर दारोगा कहते हैं कि तुम्हे पैदा करने वाले तुम्हारे पिता इसके जिम्मेदार होंगे और चिल्लाते हुए उसे चौकी से भगा देते हैं। आरोप है कि दारोगा ने पीड़ित पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी है। सुनवाई न होने पर पीड़ित चला जाता है। दारोगा का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर देर शाम वायरल हो जाता है।'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल
पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा