
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले लखनऊ से चार दिन पहले अपहरण की गई किशोरी को दो युवकों ने घर लाकर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं उसको नशे की डोज देकर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह से उनके चंगुल से भाग निकली और दूसरे गांव में पहुंची। वहां ग्रामीणों ने उसकी आपबीती सुनकर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने रातों-रात किशोरी के परिजनों को बुलाया और उसे सौंपते ही मामले को रफा-दफा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
किशोरी चीखते-चिल्लाते हुई पहुंची दूसरे गांव
शहर के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के नसीमापुर निवासी गुड्डू मौर्य व श्रवण विश्वकर्मा लखनऊ में मजदूरी करते हैं। लखनऊ के मुंशी पुलिया के पास से चार दिन पहले एक किशोरी का अपहरण कर गांव ले गए। वहां पर नशे की डोज देकर तीन दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। शुक्रवार की देर रात उनके चंगुल से निकलकर किशोरी चीखते-चिल्लाते हुए पड़ोस के गांव रूपऊपुर पहुंची। ग्रामीणों ने रोकर किशोरी से कारण पूछा लेकिन पीछा करते हुए दोनों युवक भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने युवकों को खदेड़ दिया और 112 डायल बुलाकर किशोरी को पुलिस थाने में सौंप दिया।
थाना प्रभारी ने किशोरी को लेकर किया खुलासा
पुलिस किशोरी को थाने ले आई और उससे बातचीत की। इस दौरान उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर थाने में बुलाया। पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंपकर मामले को रफा-दफा कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली किशोरी को कुछ लोग लेकर आए थे। उसकी शादी की बात कहकर यहां छोड़ गए थे। किशोरी के मिलने के बाद उसको परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि किशोरी की मानसिक स्थित ठीक नहीं है और कई बार घर से भाग चुकी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।