हनी ट्रैप के जरिए आरोपी मुर्तजा आईएसआईएस के संपर्क में आया था, तीन बार किए थे पैसे ट्रांसफर

आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता को यूपी एटीएस ने तलब किया है। उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। अहमद मुर्तजा की बीमारी में पुराने इलाज और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को अपनी जांच के दायरे में शामिल किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 5:57 AM IST

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ का सिलसिला जारी है। एटीएस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। आरोपी  मुर्तजा अब्बासी की हनी ट्रैप के जरिए आईएसआईएस से जुड़े लोगों से बातचीत शुरू हुई थी। 

सुत्रों के मुताबिक आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ में बताया कि लड़की ने अपनी फोटो भेज कर भारत आकर मिलने का वादा किया था। आईएसआईएस के कैंप में फंसी लड़की के नाम पर मेल आई थी। इसके बाद उसने मदद के लिए 40 हजार रुपए भी भेज दिए थे। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और अब्बासी आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी शुरू करने लगा। लड़की के साथ बातचीत के दौरान मुर्तजा ने लड़की के बताए बैंक अकाउंट में 3 बार पैसे भेजे थे।

Latest Videos

मुर्तजा के पिता को एटीएस ने किया तलब
अब्बासी ने पुलिस के बताया कि उसने लड़की के बताए बैंक अकाउंट में तीन बार रुपये ट्रांसफर किए थे। गौरतलब है कि अब आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता को यूपी एटीएस ने तलब किया है। उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। अहमद मुर्तजा की बीमारी में पुराने इलाज और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को अपनी जांच के दायरे में शामिल किया है। 

आरोपी मुर्तजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आईएसआईएस के आतंकी के हाथ में वैसा ही धारदार हथियार दिख रहा है, जैसा मुर्तजा ने हाथ में लिया था। 25 मार्च को आईएस इंडिया नाम के संगठन की ओर से जारी किया गया वीडियो भी इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मुर्तजा को आईएसआईएस ने वुल्फ अटैक के लिए मोहरा बनाया था। चार मिनट का यह वीडियो 25 मार्च को टेलीग्राम पर जारी किया गया था। इसमें मौजूद नकाबपोश आतंकी भारत में चार स्लीपर सेल होने का दावा करते हैं। 

वीडियो की जांच जारी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि वीडियो में बताए गए तथ्यों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना बड़ी साजिश का हिस्सा है। जो वीडियो आया है उसकी पूरी तहकीकात की जा रही है। वीडियो में जो बताया जा रहा है हम उसे वेरिफाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुर्तजा के परिजन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कर रहे हैं। इसकी भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो डाक्टरों से भी इसकी जांच कराई जाएगी। 

यूपी की जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, योगी सरकार के कारगार मंत्री ने जारी किए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका